Loading election data...

पटना में 15000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करेंगे राहुल और खरगे, सदाकत आश्रम में स्वागत की तैयारी पूरी

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत को लेकर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम का रंग-रोगन किया गया है. आश्रम के अंदर पहुंचने के लिए नया पहुंच पथ बनाया गया. साथ ही आश्रम के पीछे वाले हिस्से में शीर्ष नेताओं को संबोधित करने के लिए जर्मन हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 3:38 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कांग्रेस की टीम की शुक्रवार सुबह 10.15 बजे पटना पहुंचने की संभावना है. राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल सुबह 10.10 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. एयरपोर्ट से सभी नेता सीधे सदाकत आश्रम जायेंगे. वहां करीब 40 मिनट गुजारने के बाद महाबैठक में शमिल होने मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग निकल जायेंगे.

जगह जगह बनाये गये तोरण द्वार

शहर में राहुल गांधी के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. वहीं कांग्रेस नेता भी उनकी अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे. नेता के स्वागत को लेकर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम का रंग-रोगन किया गया है. आश्रम के अंदर पहुंचने के लिए नया पहुंच पथ बनाया गया है. पेड़ों की छंटाई की गयी है. इसके साथ ही आश्रम के पीछे वाले हिस्से में शीर्ष नेताओं को संबोधित करने के लिए जर्मन हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है. इसी हैंगर में बैठ राहुल गांधी और खड़गे 15 हजार पार्टी नेताओं से करीब 40 मिनट बातचीत करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने लिया तैयारी का जायजा 

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम तक तैयारियों का जायजा लिया. पार्टी नेताओं के आगमन को लेकर तैयारियों में अनिल कुमार शर्मा, कौकब कादरी, प्रेमचंद्र मिश्र, बंटी चौधरी, राजेश राठौड़, असितनाथ तिवारी, निर्मल वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, रीता सिंह और ज्ञान रंजन सहित अन्य नेता प्रदेश अध्यक्ष को सहयोग कर रहे हैं.

Also Read: ममता और केजरीवाल सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंचेंगे पटना, चुनावी रणनीतियों सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

Next Article

Exit mobile version