राहुल गांधी पूर्वजों की गलतियों के लिए गंगा नहाएं, डिप्टी सीएम का कांग्रेस नेता पर तीखा हमला

Bihar Politics: पटना में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा.

By Prashant Tiwari | February 3, 2025 9:15 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना आने वाले हैं. अब उनके इस दौरे पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी अगर पटना आ ही रहे हैं तो वह अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए गंगा में स्नान करके पश्चाताप करें. 

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

पूर्वजों की गलतियों के लिए गंगा नहाएं राहुल: डिप्टी सीएम

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनके परदादा पंडित नेहरू ने आरक्षण का विरोध किया था. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की फाइल को अलमारी में वर्षों तक बंद रखा. उनके पिता राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था. राहुल गांधी को इसके पश्चाताप के लिए गंगा में स्नान करना चाहिए. बता दें कि राहुल गांधी दिवंगत नेता जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आ रहे हैं. 

20 दिन के भीतर ही दूसरी बार बिहार आ रहे राहुल 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि राहुल गांधी जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल होंगे. कृष्ण मेमोरियल हॉल में 5 फरवरी को जगलाल चौधरी जयंती समारोह मनाया जा रहा है. राहुल गांधी के दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. राहुल गांधी पिछले महीने 18 जनवरी को भी बिहार आए थे. राहुल गांधी ने तब संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. 

चुनाव की तैयारी में जुटी है पार्टियां

इसके अलावा, वह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे. इस महीने फिर राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

Next Article

Exit mobile version