बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पूरे देश की राजनीति गरमायी हुई है. I-N-D-I-A में बड़ी टूट हुई और नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ गए हैं. कांग्रेस के ऊपर बड़ा आरोप जदयू की ओर से लगाया गया. वहीं बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार में प्रवेश कर चुकी है. पश्चिम बंगाल से किशनगंज में राहुल गांधी प्रवेश किया है और दो दिन अब वो सीमांचल के जिलों में भ्रमण करेंगे. दो जगहों पर जनसभा की भी तैयारी की गयी है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार के किशनगंज में प्रवेश कर गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ के बीच बस में सवार होकर राहुल गांधी किशनगंज की सड़कों पर दिखे. यात्रा को लेकर जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.राहुल गांधी की यात्रा को लेकर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है. प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल खगड़ा स्टेडियम में स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा कड़ी की गयी है.
#WATCH किशनगंज: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बिहार में प्रवेश किया। pic.twitter.com/xrsXqRTXoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- लालू-तेजस्वी ने दे दिए थे संकेत, JDU ने I-N-D-I-A में साजिश का किया खुलासा
शहर से सटे फरिंगोला व रामपुर चेक पोस्ट में एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसडीपीओ स्वयं वाहन चेकिंग में लगे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रही कि राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजरें उस मार्ग में पहले से पुलिस के अधिकारी तैनात दिखे. यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए रूट चार्ट भी बनाया गया है.एहतियातन जिले के सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. 29 जनवरी को तय कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी किशनगंज पहुंचें है. जहां से वह पद यात्रा के साथ स्थानीय अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम में जोर-शोर से तैयारी की गयी है.
कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष असगर अली उर्फ पीटर सहित अन्य नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी फरिंगगोला से पद यात्रा करते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हमसबों में उनकी यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. जिलेवासी राहुल गांधी के स्वागत के लिए आतुर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा काफी ऐतिहासिक होगी. बता दें कि भागलपुर समेत अन्य जिलों से भी कांग्रेस नेता व कार्यकता पहुंचे हैं.