18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची बिहार, सियासी उलटफेर के बीच किशनगंज में होगी कांग्रेस की जनसभा

बिहार में सियासी उलटफेर के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार पहुंच गयी है. सीमांचल के किशनगंज में राहुल गांधी की यात्रा ने प्रवेश किया है. किशनगंज में रैली का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पूरे देश की राजनीति गरमायी हुई है. I-N-D-I-A में बड़ी टूट हुई और नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ गए हैं. कांग्रेस के ऊपर बड़ा आरोप जदयू की ओर से लगाया गया. वहीं बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार में प्रवेश कर चुकी है. पश्चिम बंगाल से किशनगंज में राहुल गांधी प्रवेश किया है और दो दिन अब वो सीमांचल के जिलों में भ्रमण करेंगे. दो जगहों पर जनसभा की भी तैयारी की गयी है.

किशनगंज पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार के किशनगंज में प्रवेश कर गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ के बीच बस में सवार होकर राहुल गांधी किशनगंज की सड़कों पर दिखे. यात्रा को लेकर जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.राहुल गांधी की यात्रा को लेकर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है. प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल खगड़ा स्टेडियम में स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा कड़ी की गयी है.


Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- लालू-तेजस्वी ने दे दिए थे संकेत, JDU ने I-N-D-I-A में साजिश का किया खुलासा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे राहुल गांधी

शहर से सटे फरिंगोला व रामपुर चेक पोस्ट में एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसडीपीओ स्वयं वाहन चेकिंग में लगे हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रही कि राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजरें उस मार्ग में पहले से पुलिस के अधिकारी तैनात दिखे. यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए रूट चार्ट भी बनाया गया है.एहतियातन जिले के सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है.

अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में होगी जनसभा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. 29 जनवरी को तय कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी किशनगंज पहुंचें है. जहां से वह पद यात्रा के साथ स्थानीय अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम में जोर-शोर से तैयारी की गयी है.

अन्य जिलों से भी पहुंचे कार्यकर्ता

कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष असगर अली उर्फ पीटर सहित अन्य नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी फरिंगगोला से पद यात्रा करते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हमसबों में उनकी यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. जिलेवासी राहुल गांधी के स्वागत के लिए आतुर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा काफी ऐतिहासिक होगी. बता दें कि भागलपुर समेत अन्य जिलों से भी कांग्रेस नेता व कार्यकता पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें