PHOTOS: बिहार के कटिहार पहुंचे राहुल गांधी तो उमड़ी भीड़, भारत जोड़ो न्याया यात्रा की देखिए तस्वीरें..
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तीन दिनों तक सीमांचल में भ्रमण की. बुधवार को राहुल गांधी कटिहार पहुंचे. जहां उनके स्वागत में भीड़ उमड़ी रही. देखिए कटिहार में भ्रमण की तस्वीरें..
Rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को खेरिया रात्रि विश्राम स्थल से चलकर कटिहार शहर सुबह करीब 9.30 बजे पहुंची. जहां हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने उनका अभिवादन किया.
Rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: राहुल गांधी खुली कार में बैठकर शहर के मिरचाईबाड़ी, शहीद चौक, पानी टंकी चौक, डीएस कॉलेज रोड होते हुए प्राणपुर प्रखंड के बस्तौल रवाना हो गये. वे लाभा होते हुए पश्चिम बंगाल में दोपहर 12:00 बजे प्रवेश कर गए.
Rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर एनएच 81 के रास्ते कटिहार शहर पहुंचे. सड़क के दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ उन्हें एक झलक देखने के लिए घंटों से मौजूद थी. शहर के शहीद चौक पर वह करीब 9:40 बजे पहुंचे. यहां सबसे अधिक भीड़ थी जिसके कारण अफरा- तफरी का माहौल रहा. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर, विधायक डॉ शकील अहमद खान, मनोहर प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील यादव सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता व हजारों के तादाद में कांग्रेसी साथ चल रहे थे.
Rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कटिहार जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: सीमांचल में तीन दिनों तक राहुल गांधी की यात्रा सड़कों पर निकली. बुधवार को राहुल गांधी कटिहार पहुंचे. करीब 44 किलोमीटर लंबी यात्रा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस वालों की तैनाती की गई थी. डीएम, एसपी सहित पुलिस, प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे.
Rahul gandhi bharat jodo nyay yatra: बता दें कि बिहार में सियासी समीकरण अब बदल चुका है. कांग्रेस विपक्षी पार्टी बन चुकी है जबकि इंडिया गठबंधन बनाने की पहल करने वाले नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की सरकार में सीएम बने हैं.