औरंगाबाद. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंची. सभा में राहुल गांधी ने पूछा कि आपका मूड कैसा है? किसान दिल्ली जा रहे हैं, उन्हें छर्रे- टियर गैस के गोले मारे जा रहे. मेरी दो दिन पहले किसानों से बात हुई. ये भाजपा-आरएसएस वाले नफरत फैला रहे हैं. मणिपुर को जला दिया गया. गरीबों को यहां न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना एक्स-रे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आयेगी तो देश स्तर पर फाइनेंशियल सर्वे कराएंगे, देश जानेगा कि कितना धन किसके पास हैं.
73 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा
इससे पहले मणिपुर से चली भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज औरंगाबाद पहुंची है. औरंगाबाद में अपने लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितनी जीएसटी देश का मजदूर देता है, उतनी ही अंबानी और अदाणी देता है. 73 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. इसीलिए मैंने जाति जनगणना की आवाज उठाई. जाति जनगणना समाज का एक्सरे है. इससे वास्तविक स्थिति सामने आयेगी. इसके बाद हम आर्थिक सर्वे करवाएंगे. किसके साथ में कितना धन है यह सब पता चलेगा.
अयोध्या में नहीं दिखा कोई गरीब चेहरा
राहुल गांधी ने कहा कि देश आज भी सोने की चिड़िया है, पर यह चिड़िया अब अडानी के हाथों में है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को 10 से 15 अमीरों ने कठपुतली बनाकर रखा है. बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, जिसमें एक भी गरीब चेहरा नहीं दिखा. सिर्फ अरबपति व उद्योगपति नजर आये. उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि वह कहते हैं देश में कोई जाति नहीं है. ऐसे में वह खुद के ओबीसी होने की बात क्यों कहते थे.
सामाजिक न्याय का अगला कदम जाति गणना
राहुल ने कहा कि सामाजिक न्याय का अगला कदम जाति गणना है और कांग्रेस पार्टी इसे कराकर रहेगी. देश में पिछड़ों का क्या हाल है, यह जाति गणना से ही पता चलेगा. कहा कि 90 आइएएस अफसर देश का बजट बांटते हैं. इन 90 में 73 प्रतिशत वालों की संख्या नगण्य है. हाइकोर्ट में 650 जज हैं, लेकिन 73 प्रतिशत वाले सिर्फ 100. राहुल ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि उनकी मांगों को कुचला जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मरने-मिटने वाले ने पाला बदल लिया.उन्हें बिहार की तरक्की रास नहीं आयी.
कांग्रेस के लोग न टूटते हैं ना झुकते हैं
रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भीड़ देखकर काफी खुश हुए. खरगे ने कहा कि भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कांग्रेस पार्टी जीतेगी. मोदी जी सिर्फ अमीरों की बात करते हैं, गरीबों की तरफ तो ये नजर भी नहीं डालते. गरीबों की बात सिर्फ कांग्रेस पार्टी करती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी करते हैं. नीतीश पर हमला बोलते हुए खरगे ने कहा कि नीतीश जी बीजेपी के झोली में गिरे हैं. बीजेपी उनको डरा धमकाकर अपने पास बुला ली है. गरीबों को चूसने वाली पार्टी के अंदर नीतीश घुस गये हैं. खरगे ने कहा कि एनडीए की सरकार के फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस के विधायक डटकर रहे इसको कोई तोड़ नहीं सकता. तोड़ने की कोशिश बहुत की गयी. कांग्रेस के लोग ना ही टूटने वाले हैं और ना ही झुकने वाले लोग हैं.
खरगे ने सुनायी शायरी
जनसभा को संबोधित करने से पहले खरगे ने शायरी सुनाते हुए बोले कि “नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमी पर चांद सितारों की बात करते हैं. वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं. बड़ा हसीन है उनके जुबान के जादू, लगाके आग बहारों की बात करते हैं. मिली कमान तो अटकी नजर खजानों पर, नदी सुखाके किनारों की बात करते हैं. वहीं गरीब बनाते है आमलोग को, वही नसीब के मारों की बात करते हैं. यही मोदी जी का जमाना है.
Also Read: बिहार के औरंगाबाद में राहुल गांधी की रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल
भाजपा धमकी देकर प्रजातंत्र को नष्ट कर रही है
राहुल गांधी और खड़गे का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा धमकाकर प्रजातंत्र को नष्ट करने का काम कर रही है. ऐसे में एक बहादुर नेता मोदी से लड़ने का काम किया है. बिहार विधानसभा में संविधान का मजाक उड़ाया गया. राजद के तीन तीन सदस्यों को इधर से उधर बैठा दिया गया. बिहार में प्रधानमंत्री की पार्टी नीतीश कुमार के कारण टूट गयी. कांग्रेस को कोई हिला नहीं सका. यात्रा से इतनी ताकत मिली कि किसी भी प्रलोभन के आने का काम नहीं किया. किसान मजदूर छात्र नौजवान आनेवाले चुनाव में सभी लोग सब साथ है. औरंगाबाद से मोदी और नीतीश को भगाएंगे.