14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी का ‘गमछा लुक’ लोगों को आया पंसद! पूर्णिया में बोले कांग्रेस नेता- आपसे जमीन ली जाती है और…

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अररिया में जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया पहुंचे और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार में है और इस यात्रा का मंगलवार को दूसरा दिन है. बिहार में अपनी पहली रैली के जरिये विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को, मजबूत करने की कोशिश कांग्रेस कर रही है. इस क्रम में राहुल गांधी पूर्णिया पहुंचे और अपने विरोधियों पर निशाना साधा. बिहार में कांग्रेस नेता कुछ अलग ही लुक में नजर आए. उन्होंने सिर पर गमछा लपेट रखा था.

क्या बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू होता नजर आ जाएगा. हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है. आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फ्री में दे दी जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री 3 काले कानून ले आए और जो आपका था आपकी नाक के सामने से छीनने का प्रयास…माल्या और अदाणी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है.

Undefined
राहुल गांधी का 'गमछा लुक' लोगों को आया पंसद! पूर्णिया में बोले कांग्रेस नेता- आपसे जमीन ली जाती है और... 2

राहुल गांधी का दिखा अलग लुक

बिहार में राहुल गांधी का लुक अलग ही नजर आया. वे बिहारी लुक में केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. ब्लैक टाउजर और सफेद रंग की टी-शर्ट उन्होंने पहन रखी है. इतना ही नहीं उन्होंने एक गमछा सिर पर बांध रखा है जो हल्के बैगनी कलर का है. राहुल गांधी के इस लुक की तारीफ सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं. गौर हो कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का बिहार में आज दूसरा दिन हैं और इस मौके पर पूर्णिया जिले में उनकी रैली आयोजित की गई.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का अररिया में स्वागत, खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

नीतीश कुमार पर निशाना साधने से बच रहे हैं राहुल गांधी

अपनी यात्रा के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के किशनगंज जिले में प्रवेश करते हुए निकटवर्ती अररिया में रात्रि प्रवास किया. यदि आपको याद हो तो राहुल गांधी बिहार में आखिरी बार पिछले साल नीतीश कुमार द्वारा आयोजित बीजेपी के विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने आये थे. राहुल गांधी बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार की सीधी आलोचना करने से परहेज करते दिख रहे हैं जिन्होंने पिछले दिनों एनडीए का दामन थाम लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें