16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के मसले पर आया जदयू का पक्ष, विजय चौधरी बोले- प्रक्रिया अस्वाभाविक, सरकार के कदम से सब आश्चर्यचकित

अब तक इस मसले पर चुप्पी साधे जदयू नेता भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने लगे. बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने को देश के लिए खतरनाक बताया है.

पटना. बिहार विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सजा देने को लेकर महागठबंधन ने विरोध किया और मार्च निकाला, लेकिन इस मार्च से जदयू ने दूरी बनाये रखी. पूरे घटनाक्रम पर अब तक जदयू पूरी तरह चुप्पी साधे रही. लेकिन जैसे ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने की सूचना आयी, पूरे विपक्ष की बेचैनी बढ़ गयी. अब तक इस मसले पर चुप्पी साधे जदयू नेता भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने लगे. बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने को देश के लिए खतरनाक बताया है.

शुक्रवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि आश्चर्य में डाल देने वाली घटना है. हमें भी पता चला है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. मुझे लगता है कि इस खबर को सुनकर सारे बिहारवासी और देशवासी चकित हैं. सभी को आश्चर्य हो रहा है. जदयू भी अचंभित है. जिस तरीके से सूरत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने केरल के वायनाड के इलेक्शन स्पीच को लेकर इतने बड़े नेता को सजा सुनायी, अपने आप में स्वाभाविक नहीं दिखता है. वहीं आज आनन-फानन में सदस्यता समाप्त कर देना पूरे देश को चकित करने वाली, आश्चर्य में डाल देने वाली घटना है. इस तरह की प्रक्रिया इतने आनन-फानन में कैसे हो सकती है. न्याय की स्वाभाविक प्रक्रिया होती है और न्याय स्वाभाविक लगना भी चाहिए.

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान महागठबंधन के मार्च से जदयू की दूरी ने कई तरह के सवालों को जन्म दिया. राहुल गांधी को सजा पर महागठबंधन के विरोध मार्च से जदयू ने कन्नी काट ली और पार्टी के सदस्य इसमें शामिल नहीं हुए. महागठबंधन में अंदर खाने सबकुछ ठीकठाक है या नहीं, इसको लेकर कयासों का बाजार एक बार फिर से गरम हो गया. हालांकि पार्टी की ओर से अब तक की चुप्पी पर विजय चौधरी ने कहा कि जदयू हमेशा लोकतंत्र के पक्ष में रहा है और हमारी पार्टी अदालत के फैसले का सम्मान करती है. इस मामले पर हम सबकी नजर है. विजय चौधरी के इस बयान के बाद अब जदयू एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमलावर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें