राहुल गांधी की तरह मामले में अब तेजस्वी यादव की भी बढ़ी मुश्किलें, गुजराती समाज ने इस बयान पर दर्ज करायी FIR

राहुल गांधी की तरह ही एक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव फंसते दिख रहे हैं. एक तरफ लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी और सीबीआइ की पूछताछ का सामना बिहार के उपमुख्यमंत्री कर रहे हैं. वहीं, अब उनके ऊपर एक और केस गुजरात में दर्ज हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 3:13 PM

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरह ही एक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) फंसते दिख रहे हैं. एक तरफ लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी और सीबीआइ की पूछताछ का सामना बिहार के उपमुख्यमंत्री कर रहे हैं. वहीं, अब उनके ऊपर एक और केस गुजरात में दर्ज हो गया है. दरअसल, उन्होंने कुछ दिनों पहले गुजराती समाज के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था कि उससे पूरी राजनीति गरम हो गयी है. उनके बयान से गुजरातियों में काफी गु्स्सा है. ऐसे में धमतरी में गुजराती समाज के द्वारा FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है. मामले में पुलिस के द्वारा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तेजस्वी पर है आरोप- गुजरातियों को कहा चोर

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के अध्यक्ष पी गांधी ने धमतरी कोतवाली थाने में शिकायत की है. उसमें लिखा गया है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री के बयान से गुजरात के लोगों का अपमान हुआ है. ऐसे में तेजस्वी यादव पर एफआईआर दर्ज करके उनपर कार्रवाई की जाए. दरअसल, उन्होंने 21 मार्च को बयान दिया था कि CBI की लगातार छापेमारी से केवल विपक्ष को डराने के लिए की जा रही है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए इशारों इशारों में गुजरातियों को ठग कहा था. इसके बाद, उनका वीडियो तेजी से पूरे राज्या में वायरल हो गया.

Also Read: बिहार: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का धूमधाम से मनेगा जन्मदिन, पार्टी प्रवक्ता ने कहा…
मोदी सरनेम पर टिप्पनी कर गयी थी राहुल की सदस्यता

बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता मोदी सरनेम पर टिप्पनी करने कारण गयी है. इस मामले में मोदी समाज के द्वारा मानहानी का मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें अपनी संसद की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था. इस मामले को लेकर, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version