22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को भिजवाया निमंत्रण, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का किया आग्रह

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनकी यात्रा में शामिल हों. राहुल ने तेजस्वी को इसका न्योता दिया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास खुद राहुल गांधी का निमंत्रण लेकर तेजस्वी से मिलने पहुंचे.

पटना. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनकी यात्रा में शामिल हों. राहुल ने तेजस्वी को इसका न्योता दिया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास खुद राहुल गांधी का निमंत्रण लेकर तेजस्वी से मिलने पहुंचे.

लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली

कांग्रेस के बि हार प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद से 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को शिष्टाचार मुलाकात की है. शिष्टमंडल ने इस मुलाकात के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

राहुल गांधी चाहते हैं कि तेजस्वी भी यात्रा में शामिल हों

शिष्टमंडल ने लालू प्रसाद व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा के संबंध में व्यापक जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल होने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा में लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी चाहते हैं कि तेजस्वी यादव भी यात्रा में शामिल हों.

तेजस्वी ने हामी नहीं भरी है

दरअसल शिष्ट मंडल ने राजद नेताओं को बताया कि तेजस्वी यादव के कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल होने से विपक्षी एकता को बल मिलेगा. राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा बिहार में नहीं होने वाली है. लिहाजा कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के पड़ोसी राज्यों में होने वाली यात्रा में शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी ने न्योता तो भिजवाया है] लेकिन तेजस्वी ने उसमें शामिल होने पर हामी नहीं भरी है.

शिष्ट मंडल में ये लोग थे शामिल

शिष्ट मंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ,मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री आफाक आलम व नरेश कुमार शामिल थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री यथा जयप्रकाश नारायण यादव व रामचंद्र पूर्वे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें