PM मोदी ने माफ किया अमीरों का 16 लाख करोड़, नेता प्रतिपक्ष का चौंकाने वाला दावा
Rahul Gandhi in Patna: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. यहां वह बिहार कैबिनेट के पहले दलित मंत्री जगलाल की पुण्यतिथी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान उन्होंने दावा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है.
आपके पैसे से मोदी सरकार ने माफ किया अमीरों का कर्ज: राहुल
पटना के कृष्णा मेमोरियल हॉल में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ये मोदी सरकार ने देश के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. लेकिन अगर उन अमीरों की लिस्ट निकाली जाए, तो उसमें एक भी दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग के व्यक्ति का नाम नहीं मिलेगा. यह पैसा जो मोदी सरकार ने माफ किया है वह आपका पैसा है, आपके टैक्स का पैसा है.
देश के बड़े मीडिया हाउस में एक भी दलित नहीं
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के बड़े मीडिया हाउस के मालिकों और मैनेजमेंट की लिस्ट निकालिए. उस लिस्ट में आपको एक भी दलित वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा, इसीलिए मीडिया में आपके मुद्दे नहीं दिखते हैं. आज भारत के पॉवर स्ट्रक्चर- शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्पोरेट या ज्यूडिशरी में दलित वर्ग की कितनी भागीदारी है? BJP रिप्रेजेंटेशन की बात करती है, लेकिन भागीदारी के बिना रिप्रेजेंटेशन का कोई मतलब नहीं है.
जगलाल चौधरी ने उठाई थी दलितों की आवाज
हम अंबेडकर और जगलाल चौधरी के विचार और उसूलों की बात करते हैं. लेकिन सवाल है कि अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी के जो विचार थे, वे कहां से आते थे? सच्चाई ये है कि दलितों के दिल में जो दुख और दर्द था, अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी ने उस आवाज को उठाया था.