संविधान से ज्यादा कांग्रेस की चिंता करें राहुल गांधी, पटना पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला
Acharya Pramod Krishnam attacked Rahul Gandhi: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस है, तब तक कोई उसे बचा नहीं सकता.
कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम शुक्रवार को पटना पहुंचे. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े खतरे में कांग्रेस पार्टी है. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की धरती मेधा की धरती है। यश, ज्ञान, शौर्य, तपस्या और क्रांति की धरती है. मैं इस धरती को नमन करता हूं.
कांग्रेस को राहुल गांधी से खतरा: आचार्य प्रमोद कृष्णम
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खतरे में कांग्रेस पार्टी है. जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस है, तब तक कोई उसे बचा नहीं सकता और राहुल गांधी को कोई हटा नहीं सकता. राहुल गांधी खतरे में हैं और उनके कारण कांग्रेस खतरे में है. उन्होंने कहा कि देश और संविधान नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. राहुल गांधी को संविधान से ज्यादा कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए.
भारत में कोई भूमि वक्फ की नहीं
उन्होंने वक्फ बिल पर बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में हंगामा पर कहा कि भारत में कोई भूमि ना वक्फ की है, ना किसी बोर्ड की है, भारत की भूमि पर भारत का अधिकार है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी का दुश्मन न हूं, ना था. मैं राष्ट्र विरोधियों के विरोध में हूंं. राहुल गांधी भारत का विरोध करते हैं, राहुल गांधी भारत माता की जय बोलें. वे वंदे मातरम् बोलें. वे राम मंदिर जाएं. राहुल गांधी जब राम, कृष्ण और भारत माता का सम्मान करेंगे, तो मैं राहुल गांधी का समर्थन करूंगा.” राहुल गांधी के महाकुंभ में जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, “गंगा नहाने से थोड़े कोई हिंदू होता है?”