14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को मजदूर बना दिया..’ राहुल गांधी पालीगंज में पीएम मोदी पर बरसे, जानिए क्या बोले..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी जनसभा काे संबोधित करने सोमवार को बिहार के पालीगंज पहुंचे. एनडीए पर जमकर बरसे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करने सोमवार को बिहार आए. पहली जनसभा पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के बख्तियारपुर में संपन्न करने के बाद राहुल गांधी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज पहुंचे. महागठबंधन के कई नेता इस जनसभा में शामिल हुए. अपने संबोधन के जरिए राहुल गांधी ने एनडीए व पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

तेजस्वी और मीसा भी गरजे..

पालींगज की चुनावी जनसभा में राहुल गांधी के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पाटलिपुत्र से महागठबंधन के लिए राजद की प्रत्याशी मीसा भारती व अन्य नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा. जनता को ठगने का आरोप पीएम मोदी पर लगाया. वहीं तेजस्वी यादव भी एनडीए सरकार पर जमकर बरसे.

पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी..

इधर, राहुल गांधी ने अपने संबोधन के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा. वहीं राजद प्रत्याशी मीसा भारती को भारी बहुमत से जीताने की अपील की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि ये अमीरों और गरीबों के लिए अलग-अलग सोच रखते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज अडाणी जैसे पूंजिपतियों का पीएम मोदी ने माफ किया.

राहुल गांधी ने बताया, सरकार बनी तो क्या होगा काम

राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम उल्टा करेंगे. करोड़ों लखपति बनाएंगे. महालक्ष्मी योजना पर काम शुरू होगा. तमाम गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में एक महिला को 5 जुलाई के दिन सुबह 9 बजे बैंक अकाउंट में 8500 रुपए मिलेंगे. हर महीने खटाखट खटाखट हर महीने ये पैसे मिलेंगे. क्रांतिकारी काम ये होगा जो दुनिया में किसी सरकार ने नहीं किया होगा. हर साल एक लाख रुपए हर परिवार के अकाउंट में तबतक आएगा जबतक वो गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाते.

संविधान को लेकर किया आगाह, नौकरी की गारंटी दी

राहुल गांधी ने भाजपा पर संविधान बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि ये कभी नहीं होने देंगे. वहीं अग्निवीर योजना पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना को फाड़कर कूड़ेदान में डाल देंगे. हमें दो तरह के सैनिक नहीं चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि यहां तेजस्वी यादव ने नौकरी दी. अब हम केंद्र में 30 लाख सरकारी नौकरी आपके हवाले करेंगे. युवाओं को पहली नौकरी पक्की योजना देंगे. एक साल की बेहतरीन ट्रेनिंग भी मिलेगी और हर महीने 8500 रुपए बैंक अकाउंट में हिंदुस्तान के बेरोजगार के युवाओं को देंगे. किसानों का कर्जा माफ करेंगे. 4 जून के बाद मनरेगा का पैसा बढ़ेगा. आशा बहनों का भी पैसा दुगुना बढ़ेगा. राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान की है. मीसा भारती को भारी मतों से आप जिताएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें