राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को किया फोन! तेजस्वी भी सीएम हाउस जाकर मिले, सियासी हलचल हुई तेज
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की है. दोनों के बीच गुरुवार की शाम को बातचीत की जानकारी सामने आयी है. वहीं शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से बातचीत की.
Political News: भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों के गठबंधन I-N-D-I-A की चौथी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई और अब सीट शेयरिंग पर विपक्षी दलों के बीच मंथन होना है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली से वापस पटना लौटे. वहीं इस मिल रही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. दोनों के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई है. वहीं शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम हाउस पहुंच गए जहां सीएम नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है.
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को किया फोन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार को फोन करके उनसे बातचीत की है. दोनों के बीच क्या बात हुई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. वहीं इस बीच शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की. ऐसी संभावना है कि सीट शेयरिंग को लेकर अहम बातचीत इन नेताओं के बीच हुई होगी. दरअसल, इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह बताया गया कि अगले 20 दिनों के अंदर ही सीटों के बंटवारे पर बात बन जाएगी. सभी दल प्रदेश में ही आपस में बातचीत करके सीटों का बंटवारा तय कर लेंगे. अगर इसमें कोई पेंच उलझता है तो फिर इंडिया गठबंधन का आलाकमान पेंच सुलझाएगा.
Also Read: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा- नीतीश नहीं हैं नाराज, गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत
नेताओं के बीच क्या हुई बातचीत?
वहीं बिहार में राजद-जदयू-कांग्रेस और वामदलाें के बीच सीटों को लेकर समझौता होना है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार की बातचीत सीट शेयरिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर ही हुई होगी. वहीं एक और संभावना है कि शायद मंत्रीमंडल विस्तार पर भी महागठबंधन के अंदर कोई बातचीत शुरू हुई हो. बता दें कि राहुल गांधी जब विपक्षी दलों के नेताओं के बीच हुई पहली बैठक के लिए पटना आए थे तो सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव से उन्होंने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बात की थी. हालांकि गुरुवार को राहुल गांधी ने फोन पर नीतीश कुमार से क्या बातचीत की और शुक्रवार को सीएम हाउस में तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री से मुलाकात की क्या वजह थी, ये अभी सामने नहीं अयी
लालू यादव का बयान..
इधर, गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद पहली बार बयान दिया है. कहा है कि इंडिया गठबंधन में ऑल इज वेल है. बैठक बेहद सकारात्मक रही है. उन्होंने साफ किया कि बैठक की सकारात्मक बातों को उल्टा प्रोजेक्ट किया गया है. उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि जिसमें बताया गया कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार नाराज होकर बैठक से पहले ही चले गये. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल वे ही लोग जाते हैं, जिन्हें बोलना होता है. एक सवाल के जवाब में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि 15 -20 दिनों में सीट बंटवारे पर फैसला हो जायेगा. इडी की नोटिस के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फालतू बात है. वहीं पटना हवाई अड्डे पर देर शाम हवाई संवाददाताओं से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने इडी की तरफ से समन भेजे जाने पर पूछे गये एक सवाल के संदर्भ में कहा कि हम तो समन पर जाते रहे हैं. वर्ष 2017 से अब तक यानी सात साल से जांच एजेंसियों की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. अब हमारे लिए यह रुटीन हो गया है.
सीट शेयरिंग पर ललन सिंह बोले..
वहीं सीट शेयरिंग को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि किसी तरह का कोई विवाद विपक्षी दलों के बीच नहीं है. सीट शेयरिंग पर कुछ ही दिनों में सबकुछ तय हो जाएगा. विपक्षी दलें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरेगी. कोशिश रहेगी कि अधिकतर सीटों पर वन टू वन की लड़ाई हो.