पटना. केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई से नीतीश कुमार सबसे अधिक खुश हो रहे हैं. इसलिए उन्होंने मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी है. प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी नाखून काट कर शहीद होना चाहते हैं.
कांग्रेस के सत्याग्रह पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इसलिए सत्याग्रह कर रहे हैं कि उनको पिछड़ों को गाली देने का अधिकार मिले. बड़ी बात है कि सिखों के नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान देने वाले जगदीश टाइटलर धरने का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस किसकी सहानुभूति लेना चाहती है. जिनको राहुल गांधी ने गाली दी, या सिखों की. राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लेने पड़ेंगे.
वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत के फैसले को जायज ठहराया है. अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पार्टी ने इस मामले पर अपना विचार रखा है. राहुल गांधी प्रकरण पर अपना विचार रखते हुए पार्टी ने ट्वीट किया है, ’कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में एक बड़ी आबादी ओबीसी समुदायों की तुलना चोरों से कर जातिवादी मानसिकता का परिचय दिया है. अपने निजी स्वार्थ के लोभ में एक विशेष समुदाय पर उनके सरनेम को लेकर टिप्पणी कर उनका अपमान किया है. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना जायज नहीं है , किसी समाज या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना कतई उचित नहीं है. कोर्ट ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है. देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने की नाते न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.”