27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म से लेकर करबिगहिया छोर तक छापेमारी, सरगना समेत नौ गिरफ्तार

पटना के रेलवे स्टेशनों पर रेल पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और प्लेटफॉर्म, ट्रेन व जंक्शन इलाके में सक्रिय पॉकेटमारों, स्नेचरों व अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है.

पटना जंक्शन पर राजकीय रेल पुलिस द्वारा लगातार अभियान चला कर पॉकेटमार, मोबाइल व चेन स्नेचरों व बदमाशों को पकड़ा जा रहा है. रेल पुलिस ने पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से लेकर करबिगहिया छोर तक छापेमारी की और बदमाशों ने गिरोह के सरगना समेत नौ को पकड़ लिया. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़े गये बदमाशों के पास से नौ मोबाइल फोन, छह ब्लेड का टुकड़ा व दो कैंची बरामद की गयी है.

इन लोगों को जीआरपी ने पकड़ा 

पकड़े गये बदमाशों में शामिल सरगना व समस्तीपुर हरिशंकरपुर निवासी मो आफताब उर्फ ननकी, जबानाबाद निवासी मो राजा, आलमगंज मिस्काटोली निवासी मो अमजद, फुलवारीशरीफ रानीपुर निवासी संदीप कुमार, गया निवासी अरमान आलम, गर्दनीबाग पहाड़पुर पुलिस कॉलोनी निवासी सिंटू कुमार, नालंदा मेडिकल कॉलेज निवासी विश्वास कुमार उर्फ विक्की, कोतवाली नेहरू नगर निवासी करण मांझी शामिल हैं.

एक के निशानदेही पर अन्य सदस्य पकड़े गए 

बताया जाता है कि रेल एसपी एएस ठाकुर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में जीआरपी पटना जंक्शन इंचार्ज गोपाल मंडल, राजेंद्र नगर स्टेशन इंचार्ज संतोष कुमार, एएसआइ मुन्ना यादव आदि की टीम ने सबसे पहले मो अमजद को पकड़ा और उसके पास से ब्लेड का टुकड़ा और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: पटना के गंगा पथ पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर में दो छात्रों की मौत, दो घायल
रेल पुलिस लगातार चला रही अभियान

रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और प्लेटफॉर्म, ट्रेन व जंक्शन इलाके में सक्रिय पॉकेटमारों, स्नेचरों व अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें