17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: बेऊर जेल में छापेमारी के पीछे की गंभीर वजह जानिए, इन 6 कुख्यातों को भागलपुर जेल में किया गया शिफ्ट..

पटना के बेऊर जेल से अब रंगदारी की डिमांड आम हो गयी है. पिछले दिनों एक ठेकेदार से रंगदारी की मांग फोन के जरिए की गयी. वहीं रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली. 6 कुख्यातों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया.

पटना के आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर यानी बेऊर जेल (Beur jail raid) में रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. सदर एसडीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारयों की टीम ने 11 बजे से 3 बजे तक छापेमारी की और जेल के एक-एक सेल को खंगाला. आतंकवादियों के सेल को भी खंगाला गया. कुल सात मोबाइल, तीन चाकू, दो मोबाइल चार्जर, हीटर क्वॉयल, धारदार हथियार, हथौड़ा, प्लास व टेस्टर वगैरह बरामद किया गया. पिछले दिनों जेल से मांगी गयी रंगदारी से इस छापेमारी को जोड़कर देखा जा रहा है.

रविवार को बेऊर जेल में हुई छापेमारी से हड़कंप

रविवार को बेऊर जेल में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. इस छापेमारी की वजह क्या है ये प्रशासन को मालूम है. लेकिन शनिवार को जेल से रंगदारी की डिमांड एक फोन कॉल के जरिए की गयी और उसके बाद हुई छापेमारी को जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि आधा दर्जन कुख्यात को बेऊर जेल से अब भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है.

50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला

बता दें कि बेउर जेल से आर्य समाज के प्रधान सरमानंद सिंह के बेटे व ठेकेदार चंदन कुमार सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था. बदमाशों ने वाट्सअप कॉल से फोन कर रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.साथ ही यह भी कहा कि ठेकेदार को यह भी कहा कि उनके पिता को बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने के क्रम में अगवा कर लिया जायेगा. इसके बाद सरमानंद सिंह ने छपरा के हरिहरनाथ ओपी में मामला दर्ज करा दिया.

उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि बेऊर जेल से बेटे को फोन कर रंगदारी मांगी गयी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामला दर्ज करने के बाद छपरा पुलिस जांच में जुटी थी. बताया जाता है कि वाट्सअप कॉल करने वाले ने बताया कि वह बेऊर जेल में बंद है. उसे 50 लाख की रंगदारी देनी पड़ेगी. सारा पैसा वह हाजीपुर में उसके बताये गये युवक को दे दे. इससे पूर्व भी बेऊर जेल से सोनपुर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद सिंह से उसी अपराधी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

बेऊर जेल में बंद छह कुख्यातों को भागलपुर जेल में किया गया शिफ्ट

पटना के बेऊर जेल में बंद छह कुख्यातों को छह माह के लिए भागलपुर जेल भेज दिया गया. जिन छह कैदियों को बेऊर जेल से भेजा गया, उनमें पंकज कुमार उर्फ पंकज शर्मा और विनायक कुमार उर्फ विनायक कुमार सिंह को स्पेशल सेंट्रल जेल भागलपुर भेजा गया है.

इन कुख्यातों को किया गया शिफ्ट..

बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सौरभ कुमार उर्फ पवन उर्फ खरहा, सागर यादव उर्फ सागर कुमार उर्फ ठाकुर, शंभू राय और नीतीश कुमार उर्फ बजरंगी को जुब्बा सहनी सेंट्रल जेल भागलपुर शिफ्ट किया गया है. सभी को छह माह के लिए भेजा गया है. रविवार रात को इन छह कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल से ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार ये सभी जेल में रह कर रंगदारी आदि की मांग कर रहे थे. साथ ही गिरोह से जुड़े अपने लोंगों से वारदात भी करवा रहे थे. स्थानीय थाने की रिपोर्ट पर ही छह को भागलपुर भेजा गया है. इन सभी हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें