Raid in Bihar: पूर्णिया SP पर छापेमारी के दूसरे दिन पुलिस कार्यालय में छाया रहा सन्नाटा, 15 का हुआ तबादला

पूर्णिया में मंगलवार को एसपी आवास समेत पांच ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापेमारी के दूसरे दिन एसपी ऑफिस में सन्नाटा पसरा रहा. एसपी दिन भर अपने आवास में रहे. एसपी कार्यालय भी सुनसान था. दोपहर करीब एक बजे सदर एसडीपीओ एस.के.सरोज अपने कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 9:21 PM

पूर्णिया में मंगलवार को एसपी आवास समेत पांच ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापेमारी के दूसरे दिन एसपी ऑफिस में सन्नाटा पसरा रहा. एसपी दिन भर अपने आवास में रहे. एसपी कार्यालय भी सुनसान था. दोपहर करीब एक बजे सदर एसडीपीओ एस.के.सरोज अपने कार्यालय पहुंचे. एसपी की अनुपस्थिति में स्थानीय स्तर के एक दर्जन के करीब फरियादी एसडीपीओ से अपनी समस्या सुनाकर चले गये. वहीं पुलिस कार्यालय का अपराध शाखा, सामान्य शाखा, हिन्दी शाखा, लेखा शाखा आदि में मौजूद कर्मी सुबह 10 बजे ही काम पर पहुंच चुके थे. सभी कर्मी अपने काम में व्यस्त और गंभीर दिखे.

एसपी कार्यालय कक्ष के बाहर महिला समेत तीन संतरी तैनात

एसपी कार्यालय कक्ष के बाहर एक महिला समेत तीन संतरी मौजूद थे. एसपी के कार्यालय पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि साहब आयेंगे या नहीं कुछ कह नहीं सकते. इधर, एसपी आवास में भी सन्नाटा था. बाहर गेट बंद था. गेट पर तैनात संतरी ने बताया कि साहेब आज किसी से नहीं मिले हैं. दोपहर बाद एक- दो पुलिस अफसर की गाड़ी बाहर खड़ी थी. मासिक अपराध गोष्ठी हर माह के प्रथम सप्ताह में होती है. फिलहाल होने की संभावना नहीं है. वहीं दूसरी ओर फिलहाल एसपी कार्यालय आयेंगे या नहीं इस सवाल का जवाब अधीनस्थ कर्मी के पास नहीं है.

एसपी कार्यालय वह आवास के 10 कर्मी समेत 15 का हुआ तबादला

पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आवास के 10 कर्मियों समेत कुल 15 का तबादला किया गया है. समझा जाता है कि मंगलवार को निगरानी टीम द्वारा की गयी छापेमारी के मद्देनजर यह कदम उठाये गये हैं. जिला बल के इन सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया गया है. इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अपराध शाखा के सहायक अवर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, अपराध शाखा के सिपाही नीरज कुमार, गोपनीय शाखा के सिपाही अमित कुमार झा एवं तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार का पुलिस लाइन तबादला किया गया है.

Next Article

Exit mobile version