कैमूर पहाड़ी पर छपरा जंगल में छापेमारी, हार्डकोर नक्सली कौशल गिरफ्तार
एसएसबी कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता व एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह, यदुनाथपुर थाने के एसआइ रमन कुमार व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गुलशन कुमार थापा ने दल-बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर जंगल से गांव की ओर आने के दौरान गिरफ्तार किया गया.
नौहट्टा. चुटिया थाना क्षेत्र के नावाडीह खुर्द गांव के सामने कैमूर पहाड़ी पर छपरा जंगल से हार्डकोर नक्सली कौशल जी उर्फ बिसु उर्फ अरबिंद राय को छापेमारी अभियान में गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता व एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह, यदुनाथपुर थाने के एसआइ रमन कुमार व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गुलशन कुमार थापा ने दल-बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर जंगल से गांव की ओर आने के दौरान गिरफ्तार किया गया. नक्सली के साथ कपड़ा व टेंट लगाने लायक प्लास्टिक व दवा बरामद हुई है.
संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए करता था प्रचार-प्रसार
जानकारी के अनुसार, उक्त नक्सली दिन के समय जंगल में रहता था और रात में गांवों में पहुंच नक्सली संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए प्रचार-प्रसार करता था. संगठन को पुनर्जीवित करने का काम पिछले तीन माह से लगातार कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिल तो रही थी, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ रहा था. पुलिस के पास फोटो वगैरह भी नहीं थे, जिसके सहारे पहचान में लाया जाता.
Also Read: शराबबंदी के बाद बिहार में बढ़ा ड्रग्स का चलन, बोले एडीजी- बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
कई संगीन अपराधों के मामले में पुलिस को थी तलाश
बताया जाता है कि यह नक्सली वर्ष 2001-02 में इस क्षेत्र का एरिया कमांडर था. तिलौथू, अमझोर, रोहतास, नौहट्टा व चुटिया थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दिया था. बम विस्फोट, अगलगी, हत्या, जमीन कब्जा करने आदि कई संगीन अपराधों के मामले तो नौहट्टा व चुटिया थाने में भी दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में फिर से नक्सली संगठन का पांव पसारने का प्रयास तो नहीं कर रहा था.