23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज BJP MLA के आवास पर छापेमारी, अपहरण में प्रयुक्त दो लक्जरी कार और हथियार जब्त,जानिए क्या है पूरा मामला

Raid on residence of BJP MLA Raju Singh राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव ने पारू थाने में बीजेपी विधायक समेत छह पर नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के साथ दुर्व्यवहार करने व जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने के मामले में साहेबगंज से भाजपा के विधायक डॉ राजू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिला पुलिस एक्शन में है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात पारू पुलिस की टीम ने विधायक के पैतृक आवास पर छापेमारी की. यहां से दो लक्जरी कार पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा एक रायफल भी जब्त की गयी है.

पुलिस ने विधायक के राइस मिल व पटना आवास पर भी छापेमारी की है. यहां से भी वे मौजूद नहीं थे. वहीं, इस मामले में नामजद अन्य के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार विधायक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अभी तक के अनुसंधान में आरोप सत्य पाया गया है. जब्त दोनों गाड़ियां व रायफल के कागजात की मांग की गयी है. पुलिस के सामने विधायक के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट से वारंट, फिर इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है. एसएसपी का कहना है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया है. लेकिन, वह दूसरे केस का आरोपित है.

जानकारी के अनुसार, पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर बहदीनपुर गांव निवासी राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव ने पारू थाने में विधायक समेत छह पर नामजद व अन्य अज्ञात पर दुर्व्यवहार करने व जबरन गाड़ी में बिठाने कर ले जाने के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पारू थाने की पुलिस ने शुक्रवार को तुलसी प्रसाद यादव को कोर्ट में प्रस्तुत करके उनका 164 का बयान कराया था. इसके बाद देर रात पुलिस टीम ने विधायक के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें