Patna News: पीएमसीएच में धावा दल का गठन, अब बाहरी दवा लिखने वाले डॉक्टरों को पकड़ेगी टीम
पीएमसीएच में धावा दल का गठन किया गया है. अब बाहरी दवा लिखने वाले डॉक्टरों को टीम पकड़ेगी है. टीम ओपीडी से लेकर, अलग-अलग वार्ड व इमरजेंसी वार्ड वार्डों में औचक निरीक्षण करेगी और कौन डॉक्टर बाहर की दवा मरीजों को लिख रहे हैं उसको पकड़ेगी.
पटना. पीएमसीएच में अब बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों की खैर नहीं है. क्योंकि उनको पकड़ने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नया तारिका अख्तियार कर लिया है. अब ऐसे डॉक्टरों को पकड़ने के लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर के निर्देश पर धावा दल का गठन किया गया है. जिसमें दो सीनियर व कुछ जूनियर डॉक्टरों को शामिल किया गया है.
इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों को भी निर्देश
टीम ओपीडी से लेकर, अलग-अलग वार्ड व इमरजेंसी वार्ड वार्डों में औचक निरीक्षण करेगी और कौन डॉक्टर बाहर की दवा मरीजों को लिख रहे हैं उसको पकड़ेगी. साथ ही इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों को भी निर्देश दिया गया है कि जो भी मरीज पहले आते हैं उनको तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर देना है.
पीएमसीएच पहुंचे प्रत्यय अमृत इमरजेंसी व वार्डों का किया निरीक्षण
पटना. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को पीएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. प्रत्यय अमृत सबसे पहले अस्पताल में एलएनटी कंपनी की ओर से विश्व स्तरीय अस्पताल के निर्माण कार्य को देखा और उन्होंने काम में और तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके बाद वह नये सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां सेंट्रलाइज एसी बंद पाया. एसी बंद होने का कारण पूछा और उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिये.
Also Read: पटना के एलसीटी घाट से गंगा पथ जाने के लिए जुलाई तक मिलेगी सुविधा, बांध के बाद तैयार हुआ ब्रिज
अस्पताल में पानी की किल्लत दूर करने का निर्देश
विगत कुछ दिनों से अस्पताल में पानी की किल्लत के बारे में उन्होंने अधिकारियों से कारण पूछा तो पता चला कि वर्तमान में बिल्डिंग निर्माण की वजह से बार-बार पाइप लाइन फटने की वजह से पानी की किल्लत हो रही है. जिसके बाद उन्होंने स्थायी समाधान निकालने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कौशल किशोर व अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर मौजूद थे.