Loading election data...

अनाज कालाबाजारी की सूचना पर मिल व गोदाम में छापेमारी, सील

जगदीशपुर : सरकारी अनाज की कालाबाजारी की सूचना पर शुक्रवार को बैजानी व वास्तु बिहार के समीप हनुमत राइस मिल एवं अंशराज ट्रेडर्स में छापेमारी की गयी. बाइपास पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जगहों से ट्रक पर कालाबाजारी के अनाज की सप्लाई होने वाली है. सूचना मिलने के बाद बाइपास थानाध्यक्ष ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2020 10:52 PM

जगदीशपुर : सरकारी अनाज की कालाबाजारी की सूचना पर शुक्रवार को बैजानी व वास्तु बिहार के समीप हनुमत राइस मिल एवं अंशराज ट्रेडर्स में छापेमारी की गयी. बाइपास पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जगहों से ट्रक पर कालाबाजारी के अनाज की सप्लाई होने वाली है. सूचना मिलने के बाद बाइपास थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों के साथ मिल व गोदाम में छापेमारी की. पुलिस जब वहां पहुंची, तो दोनों जगहों पर अनाज लदा ट्रक था.

पुलिस ने बीडीओ, एमओ, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर, गोराडीह व सुलतानगंज के आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचे और मिल व गोदाम में रखे चावल की जांच की. जांच के दौरान दोनों जगहों पर हजारों पैकेट अरवा व उसना चावल का पैकेट रखा मिला. हनुमत राईस मिल के संचालक का कहना है कि यह मिल एसएफसी से टैग है. मिल से कई पैक्सों के चावल को भी तैयार किया जाता है.

अंशराज ट्रेडर्स के संचालक प्रेमचंद साह ने बताया कि उनके यहां बिहार, बंगाल आदि जगहों से चावल की खरीद व बिक्री की जाती है. एमओ की जांच के बाद देर शाम तक एसडीओ के स्तर से जांच कराने के लिए अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन देर शाम तक एसडीओ के नहीं पहुंचने से एसडीओ के ही निर्देश पर फिलहाल मिल व गोदाम को सील कर दिया गया. अब शनिवार को एसडीओ की मौजूदगी में इसकी जांच करायी जायेगी.

जगदीशपुर के आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनाज कालाबाजारी का ही प्रतीत हो रहा है. अब वरीय अधिकारियों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बाइपास थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सील किये गये मिल व गोदाम की निगरानी के लिए चौकीदार की तैनाती की गयी है. जांचोंपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version