गया जंक्शन पर दो ट्रेनों में छापे, छह किलो सोने के साथ दो गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

बिहार के गया जंक्शन रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छापेमारी के दौरान छह किलो सोने के साथ दो लोग गिरफ्तार है. पुलिस सूत्रों की माने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 12:59 PM

बिहार के गया जंक्शन पर दो ट्रेनों में छापेमारी कर सोने के एक-एक किलो के छह बिस्कुट जब्त किये गये. कुल मिला कर छह किलो सोने की अनुमानित कीमत दो करोड़ 88 लाख 36 हजार है. यह खेप हावड़ा से लायी जा रही थी, जिसे सोमवार की देर रात पटना की डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की पांच सदस्यीय टीम व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया. इस दौरान दो युवक पकड़े गये. दोनों आपस में चचेरे भाई बताये जाते हैं और यूपी के मिर्जापुर के लोधीकलां के रहनेवाले हैं.

गिरफ्तार दोनों युवकों को टीम अपने साथ पटना ले गयी. पता चला है कि दोनों से पूछताछ चल रही है. तस्करी के अन्य मामलों का खुलासा होने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात गया जंक्शन पर खड़ी गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की गयी. यहां एक-एक किलो वजन के तीन सोने के विदेशी बार (बिस्कुट) जब्त किये गये. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोधीकलां गांव निवासी रामेश्वर बिंद को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की गयी. इसमें भी एक-एक किलो के तीन सोने के विदेशी बार (बिस्कुट) के साथ मिर्जापुर के लोधीकलां गांव के ही रामधनी को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में डीआरआइ के वरिष्ठ सूचना अधिकारी आलोक कुमार गुटगुटिया, मसीहुद्दीन, रामानंद चौधरी, चंदन कुमार सोनी, विमल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर विक्रम देव सिंह, सुभाष राम, रवि कमल, शशि शेखर व अन्य जवान शामिल थे.

Also Read: पटना के बाजार में घूमता मिला होम आइसोलेशन में रखा गया मरीज, स्वास्थ्य विभाग से फोन जाने पर हुआ खुलासा

Next Article

Exit mobile version