गुलशन कुमार कश्यप, जमुई. जमुई के खैरा के स्थानीय बाजार के तीन दुकानों में शनिवार देर शाम रॉक्सी कंपनी के पदाधिकारियों ने छापेमारी कर करीब एक लाख मूल्य का डुप्लीकेट पंखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार कंपनी के पदाधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि खैरा बाजार के कुछ दुकानों में कंपनी का डुप्लीकेट पंखा बेचा जा रहा है. जिसके बाद रॉक्सी कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल के नेतृत्व में छापेमारी करने की टीम कोलकाता से जमुई पहुंची. इस दौरान इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक जमुई को दी गई.
एसपी के द्वारा खैरा थाना के पदाधिकारियों की एक टीम छापेमारी के लिए बनाई गई. उक्त टीम ने शनिवार को तीन दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी दल ने खैरा बाजार के नीलम इलेक्ट्रॉनिक्स, खुशबू वाच तथा मुस्कान इलेक्ट्रॉनिक्स में छापेमारी की तथा रॉक्सी कंपनी का डुप्लीकेट पंखा, मोटर सहित कई अन्य पांच बरामद किया है. फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने बताया कि कई ग्राहकों के द्वारा कंपनी को यह सूचना दी गई थी कि खैरा में कंपनी का लोगो लगाकर डुप्लीकेट पंखा बेचा जा रहा है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इन दुकानों से जिन सामग्रियों को बरामद किया गया है, काले बाजार में उसकी कीमत के 68 हजार के आसपास की बताई जा रही है. जबकि उसकी बाजार कीमत एक लाख रुपए के करीब है.
फिलहाल कंपनी के अधिकारियों के द्वारा दुकान के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि दुकानों में छापेमारी की गई है तथा कंपनी के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद दुकान संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.