बिहार में बड़ा रेल हादसा, धनबाद-गया रेलखंड पर मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर-गार्ड सुरक्षित

बिहार में फिर एकबार रेल हादसा हुआ है. धनबाद-गया रेलखंड पर हजारीबाग टाउन से दादरी स्टेशन जा रही मालगाड़ी के 53 डिब्बे पलट गये. ब्रेक फेल होने से घटना घटने की आशंका है. गुरपा स्टेशन पर हुए इस हादसे में ड्राइवर व गार्ड सुरक्षित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 8:30 AM

बिहार में फिर एकबार बड़ा रेल हादसा हुआ है. हजारीबाग टाउन से दादरी स्टेशन जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गयी. मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी पर से उतर गये. हादसा गुरपा स्टेशन पर हुआ है. मालगाड़ी के 53 डिब्बे के परखच्चे उड़ गये. सभी डिब्बों में कोयले भरे हुए थे. हालाकि इस हादसे में ड्राइवर व गार्ड सुरक्षित हैं.

दरअसल, मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से कोयला लेकर आ रही थी. गया रेलखंड पर गुरपा स्टेशन के पास अचानक ट्रेन हादसे का शिकार बना. मालगाड़ी में 58 डिब्बे थे जिसमें 53 डिब्बे पटरी से उलट गये. वहीं हादसे से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची.

 सुबह 06.24 बजे की ये घटना बतायी जा रही है. जब कोयला लदे मालगाड़ी के 4 दर्जन से अधिक वैगन अचानक बेपटरी हो गये. उनमें लदे कोयले नीचे बिखर गये. इस घटना के बाद से  गया-धनबाद रूट के अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. 

Also Read: कोडरमा-मानपुर रेलखंड में मालगाड़ी का ब्रेकफेल होने से 53 वैगन बेपटरी, 14 ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

इस रेल हादसे के बाद से ही रूट की सभी गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. वहीं अब भारी तादाद में यात्री अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए स्टेशनों का चक्कर काट रहे हैं. झारखंड व बिहार दोनों जगहों पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version