Rail Accident: पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर हादसा; कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Rail Accident अर्चना एक्‍सप्रेस, मगध एक्‍सप्रेस और लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस को इसके चलते अलग-अलग स्‍टेशनों पर रोकना पड़ा. डीडीयू जंक्‍शन से रेस्‍क्‍यू टीम आने के बाद ट्रैक को क्‍लीयर किया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 4:58 PM

Rail Accident News दिल्‍ली – हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन पर जमानिया स्‍टेशन के पास शनिवार की सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित रहा. अर्चना एक्‍सप्रेस, मगध एक्‍सप्रेस और लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस को इसके चलते अलग-अलग स्‍टेशनों पर रोकना पड़ा. डीडीयू जंक्‍शन से रेस्‍क्‍यू टीम आने के बाद ट्रैक को क्‍लीयर किया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ.

(खबर अपडेट हो रही है)

हादसा के संबंध में रेलवे के सूत्रों ने बताया कि पटना की तरफ से मालगाड़ी रेलवे पटरी का रैक लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन (मुगलसराय) की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में जमानिया रेलवे स्‍टेशन के समीप यह गाड़ी पटरी से उतर गई. इसके कारण करीब दो घंटे तक अप और डाउन दोनों लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद डीडीयू से जमानिया पहुंचे अधिकारियों की टीम ने आनन फानन में डिब्बे को ट्रैक पर किया फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान अप और डाउन दोनों ट्रैक पर करीब डेढ़ घण्टा तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.

घटना के संबंध में बताया गया कि डाउन लाइन क्लीयर होने पर सुबह 10:05 बजे जमानियां में खड़ी दादर गोहाटी एक्सप्रेस खुली और उसके पीछे धीना में खड़ी मगध एक्सप्रेस को रवाना किया गया. जबकि अप लाइन में दिलदारनगर में खड़ी पुणे-पटना को भी ट्रैक खाली होते ही रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version