पटना-झाझा रेलखंड पर टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी पर लदी रेल पटरी ट्रैक पर गिरी, चार घंटे ट्रेनें ठप
ट्रेन जैसे ही फतुहा और खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच बुद्धदेव चक यादव नगर हाल्ट से आगे बढ़ी, तभी मालगाड़ी में लदी रेल पटरी सरक कर अगले डिब्बे से होते हुए शंटिंग इंजन के पास अप और डाउन ट्रैक के बीच आ गयी. ट्रेन की स्पीड इतनी अधिक थी कि रेल पटरी गिरकर जमीन में धंस गयी.
दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर फतुहा-खुसरूपुर के बीच एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल गुरुवार की शाम करीब 6:35 बजे फतुहा स्टेशन से मालगाड़ी गुजर रही थी. मालगाड़ी पर पैनल (लोहे की रेल पटरी) लदा हुआ था. ट्रेन जैसे ही फतुहा और खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच बुद्धदेव चक यादव नगर हाल्ट से आगे बढ़ी, तभी मालगाड़ी में लदी रेल पटरी सरक कर अगले डिब्बे से होते हुए शंटिंग इंजन के पास अप और डाउन ट्रैक के बीच आ गयी. ट्रेन की स्पीड इतनी अधिक थी कि रेल पटरी गिरकर जमीन में धंस गयी. हादसे की सूचना मिलते ही दानापुर कंट्रोल ने तत्काल सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. इस घटना के कारण करीब चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कई ट्रेनें जहां-जहां खड़ी रहीं. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ड्राइवर ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक
मालगाड़ी चला रहे चालक ने पैनल (रेल पटरी) को नीचे गिरते देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. मालगाड़ी के रुकने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रात 9.05 बजे अप लाइन और 10:27 बजे डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हुआ. इसका असर पटना जंक्शन से फतुहा की ओर जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा. इसकी वजह से फतुहा में ब्रह्मपुत्र मेल और पटना झाझा इएमयू तीन घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही.
एक घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू टीम
घटना के एक घंटे बाद दानापुर से रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी के डिब्बे से इंजन तक निकले पैनल को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला. सबसे पहले इस ट्रैक से 9:05 बजे पर अप लाइन से खुसरूपुर में खड़ी मधुपुर बैजनाथ आनंद विहार ट्रेन को निकाला गया. वहीं डाउन ट्रैक पर फंसी मालगाड़ी को 9.45 बख्तियारपुर के लिए रवाना किया गया. मौके पर दानापुर एडीआरएम, पी डब्ल्यूआइ के नागेंद्र कुमार, फतुहा आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार और फतुहा स्टेशन मास्टर समेत रेलवे सफाई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: बिहार: डुमराव स्टेशन पर झटके के साथ रुकी कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रियों में हड़कंप, 24 घंटे में दूसरी ऐसी घटना
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
-
22405 गरीब रथ एक्सप्रेस – सलेमपुरअहरा व करौंटा स्टेशन के बीच रुक गयी. ट्रेन चार घंटे लेट हुई
-
22465 हमसफर एक्सप्रेस- बंकाघाट स्टेशन पर फंसी रही. यह ट्रेन 5 घंटे 04 मिनट देरी से रवाना हुई.
-
12369 कुंभ एक्सप्रेस-किऊल स्टेशन के पास खड़ी रही. 1:30 घंटे देरी से पटना पहुंची
-
18623 हटिया-पटना एक्सप्रेस एक घंटे 32 मिनट लेट हुई.
-
12315 अनन्या एक्सप्रेस 30 मिनट लेट हुई.
-
इसके अलावा झाझा-पटना अप व डाउन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.