पटना जंक्शन पर एक अप्रैल से रेल यात्रियों को मिलने वाली है नयी सुविधा, बुजुर्गों और दिव्यांगों को होगा फायदा
पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, यात्रियों की सुविधा के लिए मार्च महीने के अंत तक यहां लिफ्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.
पटना जंक्शन से रोजाना तीन लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं. दो सौ से अधिक गाड़ियां पटना जंक्शन के रास्ते होकर गुजरती हैं, जबकि 38 ट्रेनें यहां से शुरू होती हैं. लिहाजा यात्री सुविधा को देखते हुए पटना जंक्शन पर कुछ नयी चीजों की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और 10 पर बन रहा नया लिफ्ट एक अप्रैल से चालू हो जाएगा. इस लिफ्ट के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. खास के बुजुर्गों और दिव्यांगों को.
प्लेटफॉर्म नंबर चार पर लगेगा नया एस्केलेटर
पटना जंक्शन पर लिफ्ट लगाने का काम तेजी से चल रहा है और इस माह के अंत में इसका काम पूरा होने की उम्मीद है. इसी तरह प्लेटफॉर्म नंबर चार पर नया एस्केलेटर लगाया जायेगा. रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर चार पर दो महीने में एस्केलेटर शुरू हो जायेगा. अभी पटना जंक्शन के गेट नंबर एक की दोनों तरफ एक-एक एस्केलेटर लगाये गये हैं. इसके अलावा प्लेटफाॅर्म नंबर 10 एस्केलेटर लगाया गया है.
70 लाख रुपये किए जा रहे खर्च
पटना जंक्शन पर लिफ्ट के निर्माण की देख रेख का जिम्मा पटना के एईएन को दिया गया है. लिफ्ट लगाने में करीब 70 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लोहे का काम, बिजली वायरिंग, संरचना लगाने समेत अन्य काम लगभग पूरे हो गए हैं.
वरिष्ठ नागरिक, महिला और दिव्यांगों को होगा फायदा
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा दे रहा है. रेलवे के इस फैसले से वरिष्ठ नागरिक, महिला और दिव्यांगों को काफी फायदा होगा. एस्केलेटर के जरिए उन्हें एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में काफी सहूलियत होगी.