मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने बेहतर काम करने वाले 58 पुलिसकर्मी को किया सम्मानित, 15 का वेतन बंद, चार हुए निलंबित
मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने अपराध नियंत्रण, अपराधियों की सतत निगरानी, गिरफ्तारी, मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन और अवैध शराब की बरामदगी में निष्ठापूर्ण योगदान करने वाले 58 पुलिसकर्मियों को नगद 33,500 रुपये से पुरस्कृत किया
मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने मई में बेहतर काम करने वाले 58 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है. वहीं 15 पुलिसकर्मियों का विभिन्न कारणों की वजह से वेतन बंद कर दिया है, जबकि चार को निलंबित किया है. रेल एसपी ने गुरुवार को कहा कि अपराध नियंत्रण, अपराधियों की सतत निगरानी, गिरफ्तारी, मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन और अवैध शराब की बरामदगी में निष्ठापूर्ण योगदान करने वाले 58 पुलिसकर्मियों को नगद 33,500 रुपये से पुरस्कृत किया गया है.
-
इन्हें किया गया सम्मानित : दारोगा सुधीर कुमार सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र मांझी, राजेश कुमार सिंह, जय विष्णु राम, मो. मुस्तकीम, पवन कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार, संजय कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, जय नारायण कुमार, नन्हें लाल पासवान, अरुण कुमार, हवलदार सच्चिदानंद शर्मा, हरि उरांव, राम लाल यादव, शक्ति कुमार पासवान, पीटीसी गोपाल कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार पांडेय, मो. एजाज हुसैन, प्रदीप कुमार सिंह, डीपीसी कौशल रजक, मो. शब्बीर खान, राम प्रवेश उरांव, राम बच्चन राय, सिपाही गुड़िया कुमारी सिंह, नितिश कुमार, सुधीर कुमार, मो. जावेद अंसारी, गुलाम सरबर, धर्जन ठाकुर, राजीव कुमार, अनिल कुमार साह, मो. इद्दु हुसैन, रौशन कुमार, प्रियरंजन कुमार, राज कुमार, रमेश साह, गोरे लाल चौधरी, राजु साह, अनिल कुमार यादव, मो. अरशद जमाल, पप्पू कुमार, नितिश कुमार, सुधीर कुमार, राजु कुमार मंडल, हरेंद्र कुमार पासवान, नवीन कुमार, शंभु कुमार, विनय कुमार राय, गणेश रजक, जमादार कुमार, मनिकांत झा, गृह रक्षक राजेंद्र राय, गौरी शंकर पांडेय, अशोक कुमार ठाकुर, रूपेश कुमार.
-
इनका वेतन हुआ बंद : दारोगा मनोज कुमार, संजय कुमार, हवलदार कैलाश राम, पीटीसी धर्मेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी दयानंद सिंह, शिवपूजन साह, सिपाही अवधेश कुमार, लीलावती कुमारी, अंजनी कुमारी, सुबोध बेसरा, अरुण कुमार, सविता कुमार, रेश्मा रानी, अंतिमा कुमारी, गुंजा कुमारी.
Also Read: बिहार: बिहटा के थानाध्यक्ष व जक्कनपुर थाने के मुंशी सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
-
इन्हें किया गया निलंबित : पीटीसी राजेश कुमार, सिपाही प्रियंका कुमारी, चंद्रमाला कुमारी, देवेंद्र सादा.