Gaya Train News: चार लाख के रेल टिकट किये गये कैंसिल, इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
Gaya Train News: 20 जोड़ी एक्सप्रेस,पैसेंजर व मेल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने के कारण राजस्व का भी घाटा हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दिन में ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया है.
गया. बिहार में चल रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन से गुजरने व खुलने वाली 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इस कारण रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान रेलयात्रियों ने करीब चार लाख रुपये के टिकट कैंसिल करा दिये हैं. गया रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन, आसनसोलन-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन, गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, गया- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, गया- पटना पैसेंजर ट्रेन सहित 40 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं, 20 जोड़ी एक्सप्रेस,पैसेंजर व मेल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने के कारण राजस्व का भी घाटा हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दिन में ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया है. रात में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन, झारखंड एक्सप्रेस व जम्मूवती एक्सप्रेस ट्रेन सहित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अपने निर्धारित समय से राजधानी सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यहीं नहीं, रात में चलनेवाली ट्रेनें समय सीमा के अंदर परिचालन किया गया है. ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए रेलयात्री लगातार पूछताछ कार्यालय में संपर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें सही जानकारियां मिल सके.
Also Read: Bihar Train News: श्रमजीवी, मगध सहित 346 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, विक्रमशिला समेत 9 ट्रेनें रात में चलेंगी
रात में गुजरीं 10 एक्सप्रेस ट्रेनें
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोधप्रदर्शन को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जा रहा था. इस बीच रविवार की रात 8:00 बजे से फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रात 8:00 बजे से शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन सहित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया गया. बिहार में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने गया रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव कर दिया है.उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया गया. इसके बाद मालगाड़ी का परिचालन शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.