बिहार: 26 रेल पटरियों को चुराकर भाग रहा था लोहा तस्कर गैंग, ट्रैक पर काम कर रहे कर्मी की पड़ी नजर तो 6 धराए
बिहार के बांका में दो दर्जन से अधिक रेल पटरियों को चुराकर लोहा तस्कर गैंग भाग रहा था. लेकिन निकलने से ठीक पहले ही आरपीएफ ने सभी को धर दबोचा. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दिनदहाड़े रेल की पटरी चोरी करने वाले 6 शातिर पकड़े गए.
Indian Railways News: भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दिनदहाड़े रेल की पटरी चोरी करने में आधा दर्जन चोर जुटे हुए थे. पटरी के मेंटिनेंस कार्यों को लेकर जब रेलवे के कर्मी उस ओर से गुजर रहे थे तो उनकी नजर अचानक इस ओर पड़ी. देखा कि चोरों का समूह बेफिक्र होकर पटरी चोरी करने में लगा हुआ था. हाइड्रा वाहन पर दो दर्जन से अधिक पटरी लादे गये थे. इसकी जानकारी फौरन आरपीएफ को दी गयी. रेल पुलिस मौके पर पहुंची और पटरी चोरी करते हुए रंगे हाथों आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
दो दर्जन से अधिक पटरियों को अपनी गाड़ी में लादा
लोहा तस्करों ने अब रेलवे की पुरानी पटरी को निशाना बनाया है. मंगलवार की रात को बाराहाट-मंदार हिल रेलवे स्टेशन के बीच ये तस्कर रेल की पटरियों को लेकर फरार होने का काम कर रहे थे. दो दर्जन से अधिक पटरियों को अपनी गाड़ी में इन्होंने लाद लिया था. अपना काम पूरा करने के बाद वो निकलने की तैयारी में थे अचानक इसपर एक कर्मी की नजर पड़ी और आरपीएफ को सूचना दी. आरपीएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंची और सबको रंगे हाथों पकड़ लिया.
ऐसे धराए सभी शातिर
रेल पटरियों को चुराने वाला ये अंतरराज्जीय गिरोह है. जिसके 6 शातिर पकड़े गए हैं. रेलवे के पीडब्ल्यूआइ विपिन कुमार ने बताया कि वह सीएसएम मशीन लेकर रेलवे ट्रैक के जरिये बाराहाट की ओर बढ़ रहे थे. मालूम हो कि यह मशीन रेल लाइन में मेंटेनेंस के काम में आता है. इसी दौरान पीडब्ल्यूआइ ने देखा कि मंदारहिल बाराहाट सेक्शन के बीच टेलर और हाइड्रा पहले से खड़ी है, जिसे देखकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को सूचना दी गयी. हाइड्रा पर 26 पीस लोहे की पटरी लोड कर दी गयी थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना देने के साथ-साथ रेलकर्मी के कीमैन को भी सूचना दी गयी. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी आयी, इस दिन शुभारंभ करने आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी..
गिरफ्तार 6 लोगों में ये हैं शामिल..
गिरफ्तार 6 लोगों में टेलर चालक मध्यप्रदेश के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ नंबर एक के निवासी रामाधीन केवट के पुत्र शिवपजन केवट, बिहार के छपरा जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा गांव के पृथ्वी राय के पुत्र विपिन कुमार राय के अलावा हाइड्रा चालक बौंसी थाना क्षेत्र के अमरबढ़ैत निवासी कंपनी गिरी के पुत्र अजय कुमार, विष्णु गिरी के पुत्र अशोक गिरी, गज्जर गांव निवासी कार्तिक मंडल के पुत्र बैजू मंडल के अलावा बाराहाट थाना क्षेत्र के छोटी धरहरा निवासी मधु राउत के पुत्र जगन्नाथ कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि हाइड्रा मालिक गज्जर निवासी रिंकू मंडल और मुकेश कुमार सिंह की तलाश की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan