9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे का अजब- गजब कारनामा: अमरनाथ एक्सप्रेस को जाना था समस्तीपुर पहुंच गई विद्यापतिनगर

गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था. लेकिन ट्रेन विद्यापतिनगर पहुंच गई. ट्रेन के ड्राइवर जब तक इस बात की जानकारी हुई. तब तक ट्रेन विद्यापति नगर स्टेशन के पास पहुंच चुकी थी.

बेगूसराय. बेगूसराय में रेलवे के एक करनामा से सभी आश्चर्यचकित हैं. ट्रेन को कही और जाना था लेकिन पहुंच कही और गई. दरअसल गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस अपना रास्ता भूल गई. गाड़ी को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था लेकिन विद्यापतिनगर पहुंच गई.

जाना था समस्तीपुर पहुंच गई विद्यापतिनगर

मामला सोनपुर रेल मंडल से जुड़ हुआ है. गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था. लेकिन ट्रेन विद्यापतिनगर पहुंच गई. ट्रेन के ड्राइवर जब तक इस बात की जानकारी हुई. तब तक ट्रेन विद्यापति नगर स्टेशन के पास पहुंच चुकी थी. अमरनाथ एक्सप्रेस विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पहुंच गई थी. चालक ने ट्रेन को रोककर कंट्रोल रूम को जानकारी दी. उसके बाद ट्रेन को वापस बछवाड़ा लाया गया. फिर उसके बाद सुबह 6.15 बजे ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया.

सहायक स्टेशन निलंबित

ड्राइवर ने घटना के बाद आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रेन को रोक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. फिर ट्रेन को बैरंग वापस बछवाड़ा लाया गया. जिसमें एक घंटा से ज्यादा का समय लग गया. उसके बाद सुबह में अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया जा सका. वहीं, इस मामले की जानकारी के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर डीआरएम नीलमणि ने बछवाड़ा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले की जांच का आदेश भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें