Festival Special Train: दुर्गा पूजा-छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें कब और कहां होगा ठहराव

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ त्योहार को स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इन ट्रेनों के लिये रिजर्वेशन की सुविधा शुरू कर दी गयी है. यात्री अपने-अपने गंतव्य के अनुसार ट्रेन का चयन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 6:44 AM

Bareilly: पितृ पक्ष समाप्त होते ही नवरात्रि शुरू होगा. उसके बाद दिवाली और छठ. इन त्योहारों के मौके पर पैसेंजर की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ खास इंतजाम किया है. जिसके चलते अलग-अलग स्टेशन के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अगर आप यात्रा करना चाहते हैं, तो स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं. यह सभी ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में भी ठहरेंगी.

माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल

01654 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी आरक्षित साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात के 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात के 11.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह के 06.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.55 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्ली जंक्शन-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

01674 दिल्ली जंक्शन-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली जंक्शन से रात के 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 04.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01673 वाराणसी-दिल्ली जंक्शन सप्ताह में 3 दिन आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोहपर 01.00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. स्लीपर और जनरल श्रेणी के आरक्षित डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

04490 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04489 लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक आरक्षित वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से शाम को 07.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. एसी श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

04494 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04493 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से शाम 07.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

वाराणसी-आनंद विहार त्योहार स्पेशल

04249 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट साप्ताहिक आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से शाम 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04250 आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 06.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. एसी श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रूट के भदोई, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल 1 अक्टूबर को कोलकाता से दोपहर 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम को 06.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल 2 अक्टूबर को हरिद्वार से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. एसी और स्लीपर श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में नईहाटी, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से दिन में 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात को 08.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. एसी और स्लीपर श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन रास्ते में नईहाटी, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

रिपोर्ट :मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version