Indian Railways News:साउथ से बिहार और झारखंड आने वालों के लिए यह अच्छी खबर है. खबर रेलवे की ओर से आ रही है. इंडियन रेलवे ने गर्मी छुट्टी और परिजनों की शादी में शामिल होने के लिए बिहार और झारखंड आने वाले रेल यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन के परिचलान का फैसला किया है. यह ट्रेन आगामी 13 मई से 30 मई तक चलेगी. बिहार और झारखंड के कई शहरों से यह ट्रेन गुजरेगी. रेलवे बोर्ड ने आगामी 13 मई से 30 मई तक रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका परिचालन कर रही है.
दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते हैदराबाद/सिकंदराबाद व रक्सौल के मध्य 03 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. हाजीपुर जोन के मुख्य रेलवे सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अप हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल दिनांक 13 मई, 20 मई व 27 मई (शनिवार) को हैदराबाद से रात्रि के 08.35 बजे खुलकर दूसरे दिन अर्थात सोमवार को दिन के 01.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
वापसी में डाउन रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 16 मई, 23 मई व 30 मई (मंगलवार) को रक्सौल से सुबह 08.30 बजे खुलकर दूसरे दिन अर्थात गुरुवार की सुबह को 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह समर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-जसीडीह-मधुपुर, चितरंजन-बराकर, धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी के 12 व साधारण श्रेणी के 2 कोच लगेंगे.