18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बंद करेगा गढ़हारा इंटर कॉलेज, लोगों में गुस्सा, फैसला वापस लेने की मांग

विभिन्न राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों, समाजसेवी संगठनों के द्वारा विद्यालय को बंद होने से बचाने के लिए अपने अपने स्तर से कार्रवाई में जुट गये हैं.

बरौनी. इस्ट सेंट्रल रेलवे सोनपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हरा को रेल प्रशासन के द्वारा बंद करने की सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया.

विद्यालय को बंद कर देने से संबंधित सूचना आम होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों, समाजसेवी संगठनों के द्वारा विद्यालय को बंद होने से बचाने के लिए अपने अपने स्तर से कार्रवाई में जुट गये हैं.

इसी कड़ी में शनिवार को बेगूसराय के पूर्व सांसद शत्रुघन प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज गढ़हारा पहुंचकर विद्यालय बंद होने से संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल व शिक्षकों से जानकारी ली.

इस संबंध में शत्रुघन प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय बंद होने से संबंधित एक पत्र रेल मंत्रालय को मेरे द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा भारतीय संविधान में प्रदत मौलिक अधिकार है.

इसका अपहरण रेल प्रशासन ने किया है. उक्त विद्यालय इस क्षेत्र की ये शैक्षिक सांस्कृतिक विरासत है. मौलिक अधिकार की रक्षा, और इस सांस्कृतिक विरासत की रक्षा यहां के छात्र, युवा, अभिभावक को करने की जवाबदेही है.

उन्होंने कहा कि हमने रेल मंत्री को ये चेतावनी दे दी है कि यदि आप महाप्रबंधक हाजीपुर को जो गढ़हारा इंटर कॉलेज को सदा के लिए बंद करने से संबंधित फैसले के पत्र है उस फैसले को तुरंत तत्कालिक प्रभाव से निरस्त नहीं करेंगे तो केवल बरौनी गढ़हारा ही नहीं, पूरे जिले में व्यापक आंदोलन किया जायेगा .

चूंकि ये मामला व्यापक जनहित के सवाल से यह जुड़ा हुआ है. यहां की जनता चुप नहीं रहेगी. मौके पर भाकपा नेता मो सलाहउद्दीन, एआइएसएफ जिलाध्यक्ष सजग सिंह, राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमीन हमजा, यीशु वत्स समेत कई छात्र नेता मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें