11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे का फैसला, छठ के बाद की भीड़ के मद्देनजर बिहार के इन शहरों से चलेगी कुछ और स्पेशल ट्रेनें

छठ के बाद वापसी में यात्रियों की भीड़ को लेकर राजगीर से सिकंदराबाद और दानापुर से दुर्ग, पुणे व एलटीटी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. यात्रियों की भीड़ को लेकर पहले से ही पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इस कड़ी में चार जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

पटना. छठ के बाद वापसी में यात्रियों की भीड़ को लेकर राजगीर से सिकंदराबाद और दानापुर से दुर्ग, पुणे व एलटीटी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को लेकर पहले से ही पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इस कड़ी में चार जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

स्पेशल ट्रेन

  • 03391 राजगीर-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल छह नंवबर को राजगीर से सुबह 10:00 बजे खुलेगी. 03392 सिकंदराबाद-राजगीर स्पेशल आठ नंवबर को सिकंदराबाद से सुबह 11:30 बजे खुलेगी.

  • 03202 दानापुर-दुर्ग पूजा स्पेशल छह नंवबर को दानापुर से सुबह 08:00 बजे और 03201 दुर्ग- दानापुर पूजा स्पेशल सात नवंबर को दुर्गसे दोपहर 01:15 बजे खुलेगी.

  • 03287 दानापुर-पुणे पूजा स्पेशल सात नवंबर को दानापुर से शाम 04:40 बजे और 03288 पुणे- दानापुर पूजा स्पेशल नौ नवंबर को पुणे से सुबह 05.00 बजे खुलेगी.

  • 03265 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल आठ नवंबर को दानापुर से शाम 06:10 बजे और 03266 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -दानापुर पूजा स्पेशल 10 नवंबर को लोकमान्य तिलक से रात 12:15 बजे खुलेगी.

दरभंगा से अमृतसर व जयनगर से आनंद विहार के लिए कल चलेंगी ट्रेनें

दरभंगा से अमृतसर और जयनगर से आनंदविहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल छह नवंबर को दरभंगा से शाम 5 :20 बजे खुलेगी. 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल आठ नवंबर को अमृतसर से शाम 7:15 बजे खुलेगी. इसमें स्लीपर के 15 व साधारण श्रेणी के पांच कोच हैं. वहीं, 05503 जयनगरआनंदविहार एक्सप्रेस स्पेशल छह नवंबर को जयनगर से शाम 7:00 बजे खुलेगी. इसमें स्लीपर के तीन व साधारण श्रेणी के 11 कोच हैं.

बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस मुंडेरवा स्टेशन पर आज से रुकेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए 15203/15204 बरौनी- लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस शनिवार से छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर मुंडेरवा स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस मुंडेरवा स्टेशन पर 06:33 बजे पहुंचकर 06:35 बजे आगे के लिए रवाना होगी. वहीं, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस मुंडेरवा स्टेशन पर रात 08:32 बजे पहुंचकर 08:.34 बजे आगे रवाना होगी.

पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल हसन बाजार हाल्ट पर रुकेगी

03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का शनिवार से छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर हसन बाजार स्टेशन हाल्ट पर एक मिनट रुकेगी. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल हसन बाजार स्टेशन हाल्ट पर शाम 06:40 बजे पहुंचकर 06:41 बजे आगे के लिए रवाना होगी. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल सुबह 07:06 बजे पहुंचकर 07:07 बजे आगे रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें