भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर धंसना गिरने से मिट्टी में धंसे रेलवे के दो इंजीनियर, मजदूरों ने बचायी जान
Bhagalpur news: भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड में गोनूधाम और पुरैनी स्टेशन के बीच शनिवार को अचानक धंसना गिर गया. इसमें रेलवे के दो अभियंता गले तक मिट्टी में धंस गये.
Bhagalpur news : भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड में गोनूधाम और पुरैनी स्टेशन के बीच शनिवार को अचानक धंसना गिर गया. इसमें रेलवे के दो अभियंता गले तक मिट्टी में धंस गये. मौके पर कार्यरत कर्मचारियों ने आनन-फानन में निकला , तो दोनों की जान बच गयी. इस हादसे में आइओडब्ल्यू ललन कुमार के सीने की हड्डियां टूट गयी और एसएससी पीडब्ल्यूआइ वन केके राय के हाथों में चोटें आयी है.
मिट्टी में धंस गये इंजीनियर साहब
भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में ट्रेनों की गति बढ़ाने को लेकर गोनूधाम और पुरैनी के बीच स्टोन स्लैब की जगह बाक्स स्लैब लगाने का काम चल रहा था. इसके लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. कार्य एइएन उज्ज्वल मिश्रा, आइओडब्ल्यू ललन कुमार और पीडब्ल्यूआइ केके राय की देखरेख में कराया जा रहा था. कार्य के निरीक्षण के दौरान आइओडब्ल्यू और पीडब्ल्यूआइ दोनों एक दूसरे को पकड़कर कार्यस्थल पर मौजूद थे. इस दौरान अचानक धंसना गिरने से दोनों मिट्टी में धंस गये.
मजदूरों ने बचायी जान
घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद मजदूरों और अन्य रेल कर्मियों के सहयोग से एइएन दोनों अधिकारियों को भागलपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र कुमार के अनुसार इस हादसे में आइसीओडब्ल्यू के सीने की हड्डियां टूट गयी हैं.