25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा में रेलवे फाटक नहीं खोला तो गेटमैन पर चाकू से कर दिया हमला, पकड़ा गया हमलावर

Bihar News: दरभंगा में गर्मी में रेलवे फाटक नहीं खुलने से एक युवक आक्रोशित हो गया और गेटमैन से उलझ गया. बहस इस कदर बढ़ी कि आक्रोशित युवक ने गेटमैन की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. हालाकि उसे पकड़ लिया गया.

Bihar: दरभंगा में रेलवे गुमटी पर जमकर बवाल मचा. गर्मी में रेल फाटक ट्रेन गुजरने के बाद भी बंद रहने से आक्रोशित युवक ने गेटमैन को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में गेटमैन को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जख्मी गेट मैन मुजफ्फरपुर जिले का अखिलेश कुमार बताया जाता है. इसकी खबर मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. जीआरपी के डीएसपी नवीन कुमार भी पहुंचे. तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार की है.

बहस के बाद गेटमैन को चाकू मारा

जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित पंडासराय 19 नंबर गुमटी पर एक ट्रेन के गुजर जाने के बाद भी काफी देर तक गुमटी बंद रहा. इस पर बाइक सवार एक युवक ने गेटमैन अखिलेश कुमार को गुमटी खोलने के लिए कहा. गेटमैन ने दूसरी गाड़ी की शंटिंग व बैक होने तक बंद रहने की बात बतायी. इसपर बाइक सवार युवक आक्रोशित हो उठा. उसने चाकू निकालकर गेटमैन के गर्दन के पास वार कर दिया. इसके बाद वहां से भाग निकला. हालांकि जख्मी होने के बाद भी गेटमैन ने बाइक के नंबर की फोटो खींच ली.

इलाजरत जख्मी गेटमैन ने बताया..

डीएमसीएच में इलाजरत जख्मी गेटमैन अखिलेश का कहना है कि सुबह गुमटी बंद था. इसी दौरान एक युवक उसके पास आया. जबरन गुमटी खोलने के लिए कहा. इसपर उसने कहा कि थोड़ी देर में ट्रेन के शंटिंग के बाद खोल देंगे. यह सुनते ही युवक विवाद करने लगा. साथ ही चाकू निकालकर सिर व गर्दन पर वार कर दिया. अखिलेश का कहना है कि जख्मी होने के बावजूद उसने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया, पर वह उसे धक्का देकर भाग गया. इसी बीच उसने बाइक की फोटो खींच ली.

Also Read: Bihar: भागलपुर में इंटर की छात्रा ने घर में किया आत्मदाह, कमरे में खुद को आग लगाकर दे दी जान
पकड़ा गया आरोपित

इधर घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडल मुख्यालय से जीआरपी के डीएसपी नवीन कुमार पहुंचे. इसके बाद छानबीन में जुट गये. बाइक के नंबर से आरोपित युवक की पहचान होने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में जीआरपी थानाध्यक्ष रामजी उपाध्याय के साथ आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली निवासी युवक को पकड़ लिया.

बोले डीएसपी..

इस बाबत डीएसपी ने बताया कि सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न करने या इस तरह की हरकत करनेवाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं जीआरपी थानाध्याक्ष उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. सनद रहे कि रोड ओवर ब्रिज नहीं रहने से शहर में रेल गुमटियों पर जाम की समस्या से लोगों को नित्य घंटों जूझना पड़ता है. अधिक समय तक रेल फाटक बंद रहने से इस चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोग बिलबिलाते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें