इस्माइलपुर में बनेगा रेलवे गुड्स शेड, गया, रफीगंज समेत कई शहरों के कारोबारियों को होगी सहूलियत, बढ़ेगा व्यवसाय
अब मजदूरों को बाहर जाकर कमाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अपने ही क्षेत्र में रोजगार लेकर परिवारों को पालन-पोषण कर सकेंगे.
गया. रफीगंज व इस्माइपुर के कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. अब रेलवे द्वारा गया-रफीगंज रेलखंड स्थित इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड बनाने की तैयारी की जा रही है.
इस नये गुड्स शेड के शुरू होने से गया, रफीगंज व इस्माइलपुर के कारोबारियों को सहूलियत होगी. साथ ही साथ रोजगार बढ़ने की संभावना है.
अब मजदूरों को बाहर जाकर कमाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अपने ही क्षेत्र में रोजगार लेकर परिवारों को पालन-पोषण कर सकेंगे.
इस गुड्स शेड पर सीमेंट, उर्वरक और अन्य खाद्यान्न सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा होगी.
इस गुड्स शेड में फुल रेक हैंडलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां से सीमेंट, उर्वरक, बालू, नमक, स्टोन चिप्स व अन्य खाद्यान्न सामग्री का परिवहन आसान हो जायेगा.
गुड्स शेड बनाने के लिए जमीन का सर्वे किया जायेगा. इसके बाद गुड्स शेड बनाने का जल्द से जल्द शुरू कर दी जायेगी.
इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने हर स्तर पर तैयारी शुरू करने के एक विशेष बैठक की है. बैठक में गुड्स शेड बनाने का निर्णय लिया गया था.
रेलवे ने चार जगहों पर गुड्स शेड बना कर किया है तैयार
जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने मानपुर रेलवे स्टेशन, सोनपुर रेलवे स्टेशन, जपला रेलवे स्टेशन व कोशीआरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड बना कर तैयार कर दिया गया है.
इन शेडों में लोगों को रोजगार भी दिये गये है. ताकि, मजदूर बाहर जाकर न कमाये और अपने ही क्षेत्रों में कमा कर परिवारों का पालन-पोषण करें.
Posted by Ashish Jha