पटना के फुलवारीशरीफ में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, एक गिरफ्तार
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकारियापुर इलाके में स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर चल रहे ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया. सेंटर पर हल किया हुआ उत्तर का सेट लेकर पहुंचे रंजीत नामक परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया.
फुलवारीशरीफ / पटना. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकारियापुर इलाके में स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर चल रहे ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया. सेंटर पर हल किया हुआ उत्तर का सेट लेकर पहुंचे रंजीत नामक परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. वह फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसे पहले से ही प्रश्नपत्र का सेट मिला था. रंजीत जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा ऑनलाइन चल रही है.
दो लाख में प्रश्नपत्र खरीदने का दावा
रंजीत ने बताया कि परीक्षा के परीक्षा प्रश्न पत्र और सॉल्व उत्तर उसने दो लाख में खरीदे थे. रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर लिख रहा था. रंजीत ने किससे यह खरीदा, यह जानकारी थानाध्यक्ष ने नहीं दी. उनका कहना था कि जरूरत पड़ी तो परीक्षार्थी को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. परीक्षा हॉल में रंजीत सवालों का फटाफट उत्तर लिख रहा था. इससे संदेह पैदा हुआ. सवालों के जवाब वही थे जो रंजीत के पास थे.
प्रश्न पत्र लीक नहीं
आरआरबी आरआरबी पटना के अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ था. यह चिटिंग का मामला है. उसके कुछ प्रश्न पूछे गये प्रश्नों से मेल खा रहे थे और कुछ नहीं. मामले जांच होगी. कंप्यूटर सिस्टम में प्रश्नपत्र को जंबल किया हुआ रहता है और किस सिस्टम पर कौन परीक्षार्थी बैठेगा, यह भी पहले से तय नहीं रहता है.
एक एडमिट कार्ड पर पहुंचे दो परीक्षार्थी, गिरफ्तार
संदलपुर में एक ही एडमिट कार्ड पर दो परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच गये. उनके वेशभूषा व शक्ल भी मिलते थे. बाद में मालूम हुआ कि एक सही जबकि दूसरा उसकी जगह परीक्षा देने आया था. इनको भी िगरफ्तार कर िलया गया