14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने रजनीश बनकर परीक्षा देने पहुंचा था रमेश, धराया तो सुनायी ये बात..

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचा एक स्कॉलर को पुलिस ने धर लिया. इसके बाद उसने बताया कि इससे पहले 24 अगस्त को भी वो किसी और के नाम पर परीक्षा दे चुका है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी ने पकड़े जाने पर कहा कि बिना फर्जीवाड़ा किये नौकरी मिल ही नहीं रही है. इसलिए उसने यह रिस्क लिया.

बेरोजगारी चरम पर है. हर जगह पद से पांच गुना अभ्यर्थी हैं. समय पर परीक्षाएं नहीं होती हैं. ऐसे में अभ्यर्थी क्या करें. रेलवे की ग्रुप ‘डी’ की नौकरी के लिए एक फर्जी मैट्रिक का प्रमाण पत्र सेट किया. लेकिन, पकड़ा गया. यह कहना था कच्ची पक्की स्थित एसआरएम परीक्षा केंद्र पर रजनीश बनकर दोबारा पहुंचे रमेश कुमार का. वह इससे पहले 24 अगस्त को रमेश कुमार बनकर परीक्षा दे चुका है. कहा कि बिना फर्जीवाड़ा किये नौकरी मिल ही नहीं रही है. इसलिए उसने यह रिस्क लिया. लेकिन, इसमें भी वह असफल रहा. टीसीएस प्राइवेट लिमिटेड की कर्मचारी सौम्या ने गुरुवार को सदर थाने में समस्तीपुर के चकललसाही थाना क्षेत्र के चकमेली निवासी रजनीश कुमार उर्फ रमेश कुमार सिंह को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही रजनीश को पुलिस को भी सौंपा है.

मोबाइल व कई दस्तावेज पुलिस को सौंपा

आवेदन के साथ सौम्या ने रजनीश का स्वीकारनामा, दोनों प्रवेश पत्र, मैट्रिक का प्रवेश पत्र और अंक पत्र और मोबाइल सेट भी सदर पुलिस को सौंपा है. रजनीश से पूछताछ की जा रही है. उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

द्वितीय पाली में पहुंचा था अभ्यर्थी

सौम्या ने थाने को दिये आवेदन में बताया है कि रजनीश कुमार द्वितीय पाली में परीक्षा देने आया था. जांच के क्रम में वह पकड़ा गया. पूछताछ में बताया कि इससे पूर्व 24 अगस्त को उसने परीक्षा दी थी. दोबारा रजनीश कुमार के नाम से परीक्षा देने पहुंचा था. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें