गया. कुहासे को लेकर गया रेलवे स्टेशन से सियालदह तक जानेवाली जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट चलीं. इधर, गुरुवार से ही गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली चंबल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावित रहेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुहासे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 18103 जलियांवाला बाग टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक व गाड़ी 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस सात फरवरी से एक मार्च तक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच व गाड़ी संख्या 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच व गाड़ी 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन आठ दिसंबर से 23 मार्च तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
कुहासे का असर अब ट्रेनों में पड़ने लगा है. हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुहासे से ट्रेनों के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से की जायेगी. सीपीआरओ ने बातया कि गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन को पांच दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेगी. इसके बाद गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन को पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को छह दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया गया है.
Also Read: BPSC Exam: नये साल में बीपीएससी लेगा 19 परीक्षाओं का साक्षात्कार, जानें किस तिथि को कौन-सी होगी परीक्षा
गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्येक मंगल, गुरुवार व शनिवार को रद्द रखा जायेगा. वहीं, गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी.