Loading election data...

Indian Railway : छठ पर घर आने वालों को रेल मंत्री ने दी खुशखबरी, UP बिहार के लिए चलेंगी 6 हजार स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की हैं.

By Prashant Tiwari | September 27, 2024 3:15 PM

दिवाली और छठ के दौरान यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल पाता है. कई बार सीट कंफर्म न होने की वजह से लोग अपने घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में त्योहार के दौरान लोगों को सुरक्षित तरीके से उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा, सौ से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.

Indian railway : छठ पर घर आने वालों को रेल मंत्री ने दी खुशखबरी, up बिहार के लिए चलेंगी 6 हजार स्पेशल ट्रेनें 2

एक करोड़ यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की हैं. रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने का अवसर मिल सके. उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 डिब्बों को जोड़ने की मंजूरी दी गई है. इसके अतिरिक्त, 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. रेलवे के अनुसार, इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी. आपको बताते चलें, साल 2023 और 2024 में पूजा विशेष ट्रेनों की संख्या 4,429 थी.

6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

इससे पहले 25 सितंबर को आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही. स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेंगी. ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. एसी स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेंगी. इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Viral News: कोचिंग में डंडे से लड़कियों को बेरहमी से पीटता रहा टीचर, मूकदर्शक बने रहे लोग, वीडियो वायरल 

Next Article

Exit mobile version