Railway Time Table: बिहार में 30 से ज्यादा पैंसेजर ट्रेनों के बदले समय, यहां देखें पूरी लिस्ट…
IRCTC ट्रेनों के समय पालन में और सुधार के लिए समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के पैसेंजर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन की गयी है, जो आगामी 12 फरवरी 2023 से प्रभावि तौर पर लागू होगी.
बिहार में ट्रेनों के परिचालन में हो रहे लेट लतीफी के सुधार के लिए रेलवे ने सवारी ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया है. समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के तीन सवारी ट्रेनों के समय में परिवर्त्तन किया गया है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रेनों के समय पालन में और सुधार के लिए समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के पैसेंजर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन की गयी है, जो आगामी 12 फरवरी 2023 से प्रभावि तौर पर लागू होगी.
इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन
– गाड़ी सं. 05526 रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 00.35 बजे.
– गाड़ी सं. 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 04.00 बजे.
– गाड़ी सं. 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 17.50 बजे.
– गाड़ी सं. 05588 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर का रक्सौल स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 19.10 बजे.
– गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 17.40 बजे.
– गाड़ी सं. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर का नरकटियागंज स्टेशन सेे संशोधित प्रस्थान समय 05.20 बजे.