Railway News: रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं रहेंगे पूछताछ केंद्र, जानिए कहाँ मिलेगी ट्रेनों से जुड़ी जानकारी

Railway News: भारतीय रेल के तरफ से रेल यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर है। यात्री सुविधाओं में भारतीय रेल द्वारा व्‍यापक पैमाने पर बदलाव करने की योजना बनाई गई है. रेलवे स्‍टेशनों पर मौजूद पूछताछ केंद्र को बंद करने का फैसला किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 1:40 PM

पूछताछ काउंटर की जगह अब सहयोग काउंटर खोलने की प्‍लानिंग चल रही है. इंडियन रेलवे एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की योजना के तहत ढांचागत बदलाव करने जा रहा है. पटना जंक्‍शन समेत देश के तमाम रेलवे स्‍टेशनों पर पुराने मॉडल के तहत कार्यरत पूछताछ केंद्र को बंद किया जाएगा और उसकी जगह सहयोग काउंटर खोला जाएगा. पटना जंक्शन समेत देश के सभी स्टेशनों पर कार्यरत पूछताछ काउंटर को बंद कर नए सिरे से ‘सहयोग काउंटर’ खोलने पर सहमति बनी है. आइये देखते हैं पूरी खबर इस वीडियो में….

Next Article

Exit mobile version