बिहार से मुंबई-दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग, जानें कब से मिलेगा कंर्फम टिकट
बिहार से मुंबई-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. फिलहाल यात्रियों को कंर्फम टिकट नहीं मिलेगा. अगर आपको दिल्ली-मुंबई जाना है तो कंर्फम टिकट के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.
बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में 14 एवं स्लीपर कोच में 24 दिसंबर से कंफर्म टिकट मिलेगा. वहीं परदेश से आने वाले यात्रियों को 26 दिसंबर से कंफर्म टिकट मिलेगा. हालांकि दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रान्ति में आने-जाने वाले यात्रियों को 2 फरवरी से एसी कोच में तथा स्लीपर कोच में 8 मार्च से कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा. जबकि जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस जाने वाले यात्रियों को 13 जनवरी व आने वाले यात्रियों को 7 दिसंबर से कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा. वर्तमान में सभी ट्रेनों में 200 से अधिक वेटिंग चल रहा है. रेलवे द्वारा जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार तथा नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द किया गया है.
शहीद एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रहेगी रद्द
वहीं शहीद एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 2 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है. मधुबनी से दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन मात्र एक जोड़ी ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ही परिचालन किया जा रहा है. पूर्व में दिल्ली जाने के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता था. वर्तमान समय में जयनगर अमृतसर शहीद व जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित करके परिचालन किया जा रहा है. स्टेशन के आरक्षण काउंटर से वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 200 यात्रियों का आरक्षित व 1500 यात्रियों का अनारक्षित टिकट निर्गत किया जा रहा है. जिससे रेलवे को प्रतिदिन आरक्षित टिकट से लगभग 2 लाख 25 हजार रुपए व अनारक्षित टिकट से 1 लाख 50 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हो रही है.
यात्रियों पर किराया का अतिरिक्त बोझ
रेलवे द्वारा जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस व दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4-4 स्लीपर बोगी को कम कर दिया गया है. इसके जगह दोनों ट्रेनों में 6-6 थर्ड एसी कोच लगा दिया गया है. जिसके कारण रेलवे के राजस्व में तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इन ट्रेनों में स्लीपर में यात्रा करने वाले सामान्य व मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब लोगों को स्लीपर की जगह थर्ड एसी में आसानी से टिकट मिल जा रहा है. जिसके एवज में उन्हें स्लीपर के किराए से 3 गुना किराया देने की मजबूरी है. बतादें कि मधुबनी से नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी में स्लीपर के लिए ₹575 का टिकट किराया लगता है. जबकि इसी ट्रेन के थर्ड एसी में यह किराया 1505 रुपए का होता है.