25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर से बेंगलुरु और दरभंगा- एरणाकुलम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, दिसंबर में ये ट्रेनें रहेगी रद्द

Bihar Train News: दानापुर से बेंगलुरु और दरभंगा- एरणाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. वहीं कोहरे के कारण उत्तर रेलवे से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रेलवे ने रद्द कर दिया है. समस्तीपुर डिवीजन में भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया या उनके फेरे घटाये गये हैं.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु व दरभंगा से एरणाकुलम के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें सोमवार से चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच साप्ताहिक चलेगी. 03253 दानापुर-एसएमभी बेंगलुरु स्पेशल 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से शाम 6:10 बजे खुलेगी. 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को एसएमभी बेंगलुरु से सुबह 07.50 बजे खुलेगी.

05555/05556 दरभंगा- एरणाकुलम-दरभंगा स्पेशल

दरभंगा से एरणाकुलम के बीच समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, धनबाद, रांची के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी. 05555 दरभंगा – एरनाकुलम स्पेशल 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक हर सोमवार को दरभंगा से रात 9:15 बजे खुलेगी. 05556 एरणाकुलम-दरभंगा स्पेशल 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक हर गुरुवार को एरणाकुलम से रात 9.00 बजे खुलेगी. इसमें टू एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12, साधारण श्रेणी के छह व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

Also Read: बिहार में अगले साल बेहतर हो जाएंगी 25 जिलों की ग्रामीण सड़कें, मेंटेनेंस के लिए मिली 1239 करोड़ रुपये
एक से सहरसा-आनंद विहार व तीन दिसंबर से जनसेवा एक्सप्रेस बंद

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रेलवे ने रद्द कर दिया है. समस्तीपुर डिवीजन में भी कई ट्रेनों को रद्दकिया गया या उनके फेरे घटाये गये हैं. इसके तहत एक दिसंबर से सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस फरवरी माह तक रद्द कर दी गयी है. इसके अलावा बनमनखी से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को भी दोनों और से दिसंबर से रद्द कर दी गयी है. पुरबिया एक्सप्रेस रद्द होने की वजह से एक दिसंबर से अंतिम फरवरी तक इस ट्रेन में यात्रियों को आरक्षण नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें