Railway News: दिल्ली-सहारनपुर के बीच प्रतिदिन चलेगी ट्रेन, सुहेलदेव एक्सप्रेस डोभी में भी रुकेगी

उत्तर रेलवे (Norther Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिये दिल्ली-सहारनपुर के बीच रोजाना ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 9 सितंबर से चलेगी. इसके अलावा सुहेलदेव एक्‍सप्रेस को डोभी स्‍टेशन पर दो मिनट रोकने का फैसला किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 7:38 PM

Lucknow: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिये दिल्ली-सहारनपुर (Delhi-Railway) के बीच प्रतिदिन ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन की सुविधा 9 सितंबर से मिलेगी. दिल्ली-सहारनपुर के बीच यह ट्रेन मुजफ्फरनगर (Muzaffar Nagar), मेरठ सिटी (Meerut City) और गाजियाबाद (Gaziabad) स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

सहारनपुर से शाम 7.15 बजे होगी रवाना

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) दिल्‍ली और सहारनपुर के बीच दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 20412/20411 का संचालन करेगा. रेलगाड़ी संख्या 20412 सहारनपुर-दिल्‍ली जंक्शन दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस 9 सितंबर से सहारनपुर से शाम 07.15 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात 10.10 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी

Also Read: IRCTC कराएगा लद्दाख यात्रा, सितंबर में लखनऊ व कानपुर से कर सकते हैं टूर
दिल्ली से सुबह 9.40 पर चलेगी

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 20411 दिल्‍ली जंक्शन-सहारनपुर दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस 10 सितंबर से दिल्‍ली जंक्शन से सुबह 09.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. दिल्ली-सहारनपुर के बीच चलने वाले दैनिक यात्रियों को इस नई ट्रेन के संचालन से राहत मिलेगी.

सुहेलदेव एक्‍सप्रेस डोभी स्‍टेशन पर रूकेगी

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी (Gazipur-Anand vihar) सुहलदेव एक्‍सप्रेस (Suheldev Express) को दिनांक 14 सितंबर से छह माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए डोभी स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है. 22419 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहलदेव एक्‍सप्रेस शाम 06.18 बजे बजे चलेगी. जबकि इसकी वापसी सेवा 22420 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस सुबह 08.13 बजे डोभी स्‍टेशन पर रूकेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव 2-2 मिनट के लिए होगा.

Also Read: Train Restored: भिवानी-पानीपत-कालका-भिवानी एक्सप्रेस बहाल, 7 सितंबर से चलेगी

Next Article

Exit mobile version