पटना. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11 जून से विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर भी रुकेगी. गाड़ी संख्या 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12355/12356 अर्चना एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए आरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया जा रहा है. इससे आरा एवं उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू जाने में सुविधा मिलेगी. गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 17.37 बजे आरा पहुंचेगी और 17.39 आरा से प्रस्थान करेगी.
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 01.25 बजे आरा पहुंचेगी और 01.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 08.10 बजे आरा पहुंचेगी और 08.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 12356 अर्चना एक्सप्रेस 19.25 बजे आरा पहुंचेगी और 19.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी प्रकार बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही 05517/05518 समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गयी है. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच यह ट्रेन चलायी जा रही है. अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11 जून एवं 18 जून को तथा अयोध्या कैंट से 12 जून एवं 19 जून को भी परिचालित की जायेगी.
गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है.
इस स्पेशल ट्रेन का अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इसमें प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जा रहे हैं.