Railway News: अब बिहार के इन दो स्टेशनों पर नहीं रुकेगी विक्रमशिला, लोगों में आक्रोश
लखीसराय : रेल विभाग द्वारा सुपर फास्ट विक्रमशिला ट्रेन आगामी तेरह सितंबर से भागलपुर जंक्शन से स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन होने जा रही है. जिसके तहत रेलवे ने बड़हिया एवं हाथीदह रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है.
लखीसराय : रेल विभाग द्वारा सुपर फास्ट विक्रमशिला ट्रेन आगामी तेरह सितंबर से भागलपुर जंक्शन से स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन होने जा रही है. जिसके तहत रेलवे ने बड़हिया एवं हाथीदह रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है. जिसके परिणामस्वरूप रेल यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
छह माह से सुपर फास्ट विक्रमशिला ट्रेन वैश्विक कोरोना संकट को लेकर ट्रेन का परिचालन बंद पड़ा हुआ था. जिसके कारण मध्यमवर्गीय यात्रियों को दिल्ली, भागलपुर, पटना इलाहाबाद कानपुर आदि प्रमुख शहरों जाना बंद पड़ा हुआ था. जब रेल विभाग ने ट्रेनों का स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन का निर्णय लिया तो बड़हिया रेल यात्रियों में खुशी का लहर थी, लेकिन विभाग का अधिसूचना जारी हुआ तो उसमें बड़हिया एवं हाथीदह रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं देखा तो लोग मायूस हो गये और काफी आक्रोश व्यक्त किया है.
हालांकि चर्चा है कि गलती से बड़हिया एवं हाथीदह रेलवे स्टेशन नहीं लिखा सका जिसके कारण ऐसा हुआ है, लेकिन अभी तक बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव का अधिसूचना नहीं आयी है. बड़हिया यात्री संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं महामंत्री कृष्ण बलदेव सिंह ने बताया कि अगर बड़हिया में ठहराव नहीं दिया तो यात्री संघ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा. क्योंकि कजरा, अभयपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है, लेकिन बड़हिया एवं हाथीदह रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है जो बड़हिया रेलवे यात्रियों के साथ अन्याय किया गया है.
बताते चलें कि जब सुपर फास्ट विक्रमशिला ट्रेन चलती थी बड़हिया एवं हाथीदह रेलवे स्टेशन पर अप एवं डाउन में ठहराव होती थी. जिसपर रेल यात्री दिल्ली, कानपुर, इलाहाबाद, भागलपुर आना जाना करते थे. अब बड़हिया में नहीं पकड़कर मोकामा एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन पर जाकर पकड़ना पड़ेगा, जिसको लेकर रेल यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
posted by ashish jha