22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले पर रेलवे की सौगात, 14 जुलाई से पटना-देवघर सहित इन रूटों पर चलेंगी छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना- आसनसोल व रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इन रूटों पर अलगअलग तिथियों में छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा.

पटना. श्रावणी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना- आसनसोल व रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इन रूटों पर अलगअलग तिथियों में छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)

पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन चलेगी. वहीं पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03509 आसनसोलपटना स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 16:50 बजे खुल कर 23:10 बजे पटना पहुंचेगी.

आसनसोल-पटना-आसनसोल (सप्ताह में दो दिन)

पटना और आसनसोल के बीच 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना आसनसोल से 16:50 बजे खुल कर 23:10 बजे पटना पहुंचेगी.

गया-जसीडीह-गया (सप्ताह में पांच दिन)

गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 03654 गया-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को गया से 20:55 बजे खुल कर 23:45 बजे पटना पहुंचेगी.

पटना-जसीडीह – पटना (प्रतिदिन)

गाड़ी संख्या 03252 पटना-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन पटना से 13:25 बजे खुल कर 19:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

रक्सौल – भागलपुर – रक्सौल स्पेशल

05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को 05:15 बजे खुल कर 15:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 05552 भागलपुर रक्सौल स्पेशल ट्रेन 14 से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को 16:30 बजे खुल कर अगले दिन 03:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी ट्रेनें

श्रावणी मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेंगी.

सुल्तानगंज में चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव

मेला अवधि के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट ठहराव होगा. इसमें 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व गया- कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें